अखिलेश यादव ने कहा अगर सपा जीती तो अयोध्या का नाम बदल देंगे? फ़ैक्ट-चेक
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशाट में योगी आदित्यनाथ के बयान को गलत संदर्भ में अखिलेश यादव से जोड़कर वायरल किया गया
Claim
'अयोध्या का नाम बदल देंगे अखिलेश'
Fact
सोशल मीडिया पर रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के एक वायरल स्क्रीनशाॅट में लिखा है कि ‘अयोध्या का नाम बदल देंगे अखिलेश.’ बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. ये कथन अखिलेश यादव का नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ का है. कीवर्ड सर्च में हमें रिपबिलिक भारत की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसकी हेडलाइन है, “Hindi News: Akhilesh Yadav पर Yogi का हमला, बोले- 'अखिलेश आए तो Ayodhya का नाम बदलेंगे.” इसी इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने ये वायरल कथन अखिलेश यादव के लिये कहा था जिसे भ्रामक दावे से वायरल किया गया. वीडियो में 2.25 के टाइमस्टांप पर योगी कहते हैं "आपको लगता नहीं कि श्री अखिलेश यादव जी की और श्री ओवैसी की भाषा एक जैसी है ओवैसी बोलता है कि हम अयोध्या का नामकरण बदल देंगे और यही भाषा अखिलेश यादव भी करते हैं कि अगर सपा आयी तो वह अयोध्या का नाम फिर से बदल देगी उनकी सरकार बदल देगी."