अयोध्या में राम मंदिर परिसर में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाएंगे अंबानी? दावा फ़र्ज़ी है
बूम पहले भी वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“अयोध्या धाम में यानी राम जन्मभूमि परिसर में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाएंगे अंबानी परिवार अपनी ओर से राम भक्तों की जय हो जय श्री राम ऐसे रामभक्तो को सादर अभिनंदन. अंबानी परिवार ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी के मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने की बात कही थी, अब 24 घण्टे सातों दिन मन्दिर में रोशनी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी..!! प्रारब्ध भी समय के अनुसार ही मोहरे चुनता है।। पैसा तो कई खरबपतियों के पास होगा पर नियति के द्वारा चुने जाने वाले किरदार तय होते हैं.”
FactCheck
बूम पहले भी इस वायरल दावे को ख़ारिज कर चुका है. हमें अपनी जांच के दौरान कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो. बूम ने अंबानी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर परिसर में सौर ऊर्जा लगवाने के दावे के संदर्भ में रिलायंस पीआरओ से संपर्क किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल दावा ग़लत है, ऐसे किसी प्लान की घोषणा नहीं की गई है. राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के एक सदस्य बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्रा ने भी पुष्टि की कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है.