HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लताड़ते रमीज़ राजा का यह वीडियो पुराना है

बूम ने पाया वायरल वीडियो का संबंध टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे से मिली हार के बाद का नहीं है.

By - Sachin Baghel | 30 Oct 2022 7:22 PM IST

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा का एक वीडियो खूब वायरल है जिसमें वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर भड़कते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे से मिली हार के बाद का बताकर शेयर किया जा रहा है. 

वर्तमान टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने दोनों मैच हार गया जिसके बाद टीम के प्रशंसक, पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार टीम के प्रदर्शन को लेकर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. इसी संदर्भ में रमीज राजा का यह वीडियो जिसमें वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन, तकनीकी खामियों को लेकर सवाल उठाते हुए नाराज़ हो रहे हैं, वायरल हो रहा है. 

बूम ने पाया वायरल वीडियो अप्रैल 2021 का है. इस टी-20 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे से मिली हार का इससे कोई संबंध नहीं है. 

ऋषि सुनक और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दैनिक भास्कर का फ़र्ज़ी ग्राफ़िक वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,'ज़िम्बाब्वे से हार के बाद रमीज रजा'


ट्विटर पर भी ये वीडियो हाल का बताकर वायरल है. 


यूट्यूब पर इसी दावे के साथ ये वीडियो वायरल है. 

Full View

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली ज़िम्बाब्वे से हार के बाद रमीज़ राजा का बयान ढूंढने की कोशिश की तो इस संदर्भ में कोई रिपोर्ट नहीं मिली. 

इसके बाद हमने वायरल वीडियो को गौर से सुना तो रमीज़ रज़ा टीम रैंकिंग की बात करते हैं जिसमें वो पाकिस्तान की चौथी और ज़िम्बाब्वे की 12वीं रैंक बताते हैं. हमनें आईसीसी की वेबसाईट पर जाकर टी-20 रैंकिंग चेक की तो पाकिस्तान की चौथी जबकि ज़िम्बाब्वे की 11वीं रैंक मिली.


इससे हमें इसके पुराने होने का अंदेशा हुआ.

आगे हमने पाकिस्तान-ज़िम्बाब्वे के पुराने मैच के बारे में पता लगाने की कोशिश की. क्रिकबज़ (crikbuzz) की वेबसाईट से मालूम चला कि अप्रैल-मई 2021 में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था. जिसमें 23 अप्रैल 2021 के मैच में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 19 रन से हरा दिया था.


इसी के आधार से हमने रमीज़ रजा का बयान सर्च करने की कोशिश की तो रमीज़ के यूट्यूब चैनल 'रमीज़ स्पीक्स्' पर 23 अप्रैल 2021 का वीडियो मिला जो वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न था. 2 मिनट 23 सेकंड्स से वायरल हिस्सा देख सकते हैं. 

Full View

और तब रमीज़ राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी नहीं थे. वो पीसीबी के अध्यक्ष सितंबर 2021 में बने. 

 गुजरात के पूर्व भाजपा विधायक का पुराना वीडियो आगामी चुनाव से जोड़कर वायरल 

Tags:

Related Stories