गुजरात के पूर्व भाजपा विधायक का पुराना वीडियो आगामी चुनाव से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के समय का है.
इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में भाजपा पर कथित आरोप लगाते दिख रहे व्यक्ति को भाजपा विधायक बताकर आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
करीब 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में सफ़ेद शर्ट पहने एक शख्स अपने पास मौजूद एक व्यक्ति से बात करने के दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए यह कह रहे हैं कि वो मुसलमानों के वेश में हिंदूओं को भेजकर चुनाव से पहले माहौल ख़राब करवाती है. इस दौरान वे कई घटनाओं का हवाला भी देते दिख रहे हैं. वीडियो में ऊपर एक टेक्स्ट भी मौजूद है जिसमें लिखा हुआ है "'गुजरात भाजपा के विधायक ने मोदी की राजनीति की पोल खोल दी'.
सुदर्शन न्यूज़ ने मिलावटी मिठाईयों के बारे में फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावा किया
इस वीडियो को फ़ेसबुक और ट्विटर दोनों जगहों पर काफ़ी शेयर किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने इस वीडियो को अपने वेरिफ़ाईड ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए लिखा है "चुनाव जीतने के लिए हिंदुओं को मुसलमान वेश में भेजकर भाजपा कैसे दंगे कराती है; सुन लीजिए भाजपा विधायक के मुंह से".
वहीं फ़ेसबुक पर भी इसी तरह के दावे वाले कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए प्रशांत भूषण के उस ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन को चेक करना शुरू किया तो हमने पाया कि कई यूज़र्स वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को पूर्व भाजपा विधायक यतिन नरेंद्रभाई ओज़ा बता रहे हैं. साथ ही यह भी दावा भी कर रहे हैं कि वे पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.
इसलिए हमने यतिन ओज़ा और वीडियो में बोले जा रहे शब्दों से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें जनचौक नाम के यूट्यूब चैनल पर 12 दिसंबर 2017 को अपलोड किया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में हमें वही शख्स दिखाई दिए, जो वायरल वीडियो में भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब वीडियो और वायरल वीडियो में एक ही लोगो भी मौजूद है, जो इस बात की तस्दीक करता है कि वायरल वीडियो जनचौक यूट्यूब चैनल का ही है.
यूट्यूब पर मिले इस वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन के अनुसार गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील और अमित शाह के करीबी रहे यतिन ओज़ा ने जनचौक को दिए इंटरव्यू में "अमित शाह और नरेंद्र मोदी को लेकर कई खुलासे किए थे और साथ ही दोनों पर राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही थी".
जांच के दौरान हमें जनचौक के ही यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो भी मिला, जिसे 12 दिसंबर 2017 को "मोदी-शाह पर यतिन ओजा का सनसनीखेज खुलासा-2" टाइटल के साथ अपलोड किया गया था. इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी वही सब बातें लिखी गई थी जो ऊपर मौजूद है. इसी दौरान हमें यतिन ओज़ा का पूरा इंटरव्यू भी मिला.
इंटरव्यू को पूरा सुनने पर हमने पाया कि जनचौक के एक पत्रकार स्पर्श उपाध्याय ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक और गुजरात हाईकोर्ट के वकील यतिन ओजा का इंटरव्यू लिया था. इंटरव्यू के दौरान उन्हें भाजपा पर मतों में धांधली करने और राजनीतिक ध्रुवीकरण करने समेत कई गंभीर आरोप लगाये थे. साथ ही उन्होंने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर भी काफ़ी निशाना साधा था. लंबे इंटरव्यू वाले वीडियो के 36 मिनट पर यतिन ओज़ा वही सब बातें कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.
कौन हैं यतिन ओज़ा
न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार पेशे से वकील यतिन ओज़ा को अमित शाह का राजनीतिक मेंटर भी कहा जाता रहा है. वे गुजरात के साबरमती से भाजपा के टिकट पर विधायक पर भी चुने गए थे.हालांकि बाद में उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. ओज़ा नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.
ऋषि सुनक और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दैनिक भास्कर का फ़र्ज़ी ग्राफ़िक वायरल