सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज ख़ूब वायरल है. पहली तस्वीर में एक व्यक्ति धारावाहिक के पात्र की भेषभूषा में है और दूसरी तस्वीर एक बुज़ुर्ग की हैं. कोलाज के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दोनों तस्वीरें एक ही व्यक्ति रामानंद सागर की 'रामायण' में आर्य सुमंत का चरित्र निभाने वाले अभिनेता चंद्रशेखर की हैं. आगे कहा गया है कि आज ही 98 साल की उम्र में अभिनेता चंद्रशेखर का निधन हो गया है.'
दो तस्वीरों के साथ कोलाज में स्पष्ट पढ़ा जा सकता है,'आज रामानंद सागर की रामायण में आर्य सुमंत का किरदार निभाने वाले चंद्रशेखर का आज 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया... रामायण में जब श्रीराम को वनवास मिला तो अयोध्या से वन तक श्रीराम इनके ही रथ में गए थे... भगवान इनकी आत्मा को शान्ति दे...'
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल कोलाज के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. अभिनेता चंद्रशेखर की मृत्यु 16 जून 2021 को हुई थी.
टी राजा सिंह का पुराना वीडियो जेल के अंदर भोजन करने के दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने 'जय श्री राम' लिखते हुए कोलाज शेयर किया.
फ़ेसबुक पर अभिनेता चंद्रशेखर की मृत्यु के दावे के साथ यह कोलाज व्यापक स्तर पर वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो कई रिपोर्ट्स सामने आयी. 16 जून 2021 की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ 98 साल के अभिनेता चंद्रशेखर का 16 जून की सुबह करीब 7:10 मिनट पर मुंबई के अंधेरी स्थित घर में निधन हो गया. चंद्रशेखर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन उनको पहचान मिली 'रामायण' में आर्य सुमंत का रोल निभाने की वजह से. आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ज़ी न्यूज़ की 16 जून 2021 की रिपोर्ट के अनुसार रामानंद सागर की 'रामायण' धारावाहिक में 'आर्य सुमंत' का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर चंद्रशेखर वैद्य का आज सुबह घर पर ही निधन हो गया. उनके बेटे अशोक शेखर ने बताया उन्हें कोई बीमारी नहीं थी उनकी मृत्यु नींद में हुई.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिन्दू' की इस घटना को कवर करती 16 जून 2021 की रिपोर्ट में लिखा है, लोकप्रिय टीवी धारावाहिक "रामायण" में आर्य सुमंत की भूमिका निभाकर जन-जन में प्रसिद्धि हुए वरिष्ठ अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य का बुधवार को निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे.
संविधान जलाने का पुराना वीडियो एमपी की हालिया घटना बताकर वायरल