Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • संविधान जलाने का पुराना वीडियो एमपी...
फैक्ट चेक

संविधान जलाने का पुराना वीडियो एमपी की हालिया घटना बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो दिल्ली के संसद मार्ग का है और 2018 से है.

By - Sachin Baghel |
Published -  31 Aug 2022 3:35 PM IST
  • संविधान जलाने का पुराना वीडियो एमपी की हालिया घटना बताकर वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें कुछ लोग आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी नारे लगाते हुए कुछ जलाते दिख रहे हैं. वीडियो को हाल का बताकर दावा किया जा रहा है कि ये मध्य प्रदेश का है और वीडियो में दिख रहे लोग भारतीय संविधान की प्रतियों को जला रहे हैं.

    वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कुछ लोग संविधान की सांकेतिक प्रतियों में आग लगाते हुए नारेबाज़ी कर रहे हैं. आंबेडकर मुर्दाबाद, संविधान मुर्दाबाद, संविधान जलाओ देश बचाओ, भारत माता की जय, एसी/एसटी एक्ट मुर्दाबाद जैसे नारे बारंबार लगाए जा रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले इन लोगों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सज़ा देने की मांग कर रहे हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो दिल्ली का है और 2018 से है.

    क्या राष्ट्रपति ने शिक्षक भर्ती के नए नियमों को दी मंजूरी? फ़ैक्ट चेक

    ट्विटर पर एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा,'एमपी का यह वीडियो है, इसमें यह लोग संविधान को जला रहे हैं और डॉक्टर बी आर अंबेडकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए'

    एमपी का यह वीडियो है
    इसमें यह लोग संविधान को जला रहे हैं और डॉक्टर बी आर अंबेडकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं
    ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए pic.twitter.com/pS64wGEfEJ

    — Adv. Pramod Kumar (@Kumarpr27304602) August 29, 2022

    आर्काइव लिंक यहाँ है.

    इसी वीडियो को रिसर्च स्कॉलर एवं 'कास्ट मैटर्स' किताब के लेखक सूरज हेगड़े ने क्वोट ट्वीट करते हुए लिखा,'एंटी-इंडियन होने की पहचान तिलक, जातिवाद और संविधान से घृणा'

    an identity of an anti-indian. tilak, caste jingoism and constitution hatred. https://t.co/KmO9Avpamn

    — suraj yengde (@surajyengde) August 30, 2022

    आर्काइव लिंक यहाँ है

    फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो इसी दावे से बहुत वायरल है.

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने सबसे पहले सर्च किया कि हाल में मध्यप्रदेश में क्या इस तरह की कोई घटना हुई है? इस दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

    इसके बाद वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकाल कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो नवभारत की 14 अगस्त 2018 की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक़ दिल्ली में 9 अगस्त को जंतर-मंतर मैदान पर कुछ असामाजिक लोगों ने संविधान और आम्बेडकर के अपमान में नारे लगाए. इसके विरोध में महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में आम्बेडकरवादियों ने पुलिस को ज्ञापन दिया.

    इसके आधार पर बूम ने यूट्यूब पर सर्च किया तो 'सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस' नाम के चैनल पर वीडियो मिला जिसे 13 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया. वीडियो के अनुसार 'यूथ फॉर इक्वलिटी आज़ाद सेना' और 'आरक्षण विरोधी पार्टी' के सदस्यों ने दिल्ली में 10 अगस्त को आरक्षण व एससी/एसटी समुदाय विरोधी नारेबाज़ी करते हुए संविधान को जलाया. अखिल भारतीय भीम सेना ने इन लोगों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामले को धारा आईपीसी 153 (A) और 505 के तहत मामला दर्ज़ किया.

    आगे और खोजने पर 'द लल्लनटॉप' की 14 अगस्त 2018 की 'sc/st से तकलीफ़ थी तो संविधान ही जला दिया' शीर्षक से रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार sc/st एक्ट के विरोध में संसद मार्ग पर जमा हुए लोगों ने कथित रूप से संविधान जलाया और आम्बेडकर व एससी/एसटी समुदाय के ख़िलाफ़ अपमानजनक नारेबाज़ी की. इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो की क्लिप्स देखी जा सकती हैं.

    इसी घटना पर 13 अगस्त 2018 की हिन्दुतान टाइम्स की रिपोर्ट में लिखा गया है कि अखिल भारतीय भीम सेना के राष्ट्रीय प्रभारी अनिल तंवर की शिकायत पर संसद मार्ग थाने की पुलिस ने कथित रूप से संविधान की प्रति जलाने के मामले में 40 वर्षीया दीपक गौड़ को गिरफ़्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी अभिषेक शुक्ला की तलाश पुलिस कर रही है.

    कन्नड़ सुपरस्टार यश की तस्वीर राममंदिर से जोड़कर ग़लत दावे से वायरल

    Tags

    constitutionOld videoB R Ambedkarfact check
    Read Full Article
    Claim :   एमपी का यह वीडियो है इसमें यह लोग संविधान को जला रहे हैं और डॉक्टर बी आर अंबेडकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं
    Claimed By :  Twitter users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!