HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

जेपी नड्डा का क्रॉप्ड वीडियो संविधान के अपमान के दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि राज्यसभा में संविधान की कॉपी डेस्क पर रखने के क्रम में वह नड्डा के हाथ से फिसल जाती है. हालांकि नड्डा ने तुरंत संविधान की कॉपी संभाली और डेस्क पर रख दी.

By -  Jagriti Trisha |

12 Feb 2025 6:40 PM IST

संसद के बजट सत्र के दौरान का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि नड्डा ने संविधान का अपमान किया है.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. दरअसल संविधान की कॉपी डेस्क पर रखने के क्रम में वह नड्डा के हाथ से फिसल जाती है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि नड्डा तुरंत ही संविधान की कॉपी को संभालकर डेस्क पर रखते हैं, फिर स्पीकर जगदीप धनखड़ को दिखाते हैं. 

बीते 11 फरवरी को राज्यसभा में संविधान का मुद्दा एक बार फिर उठा. जीरो ऑवर के दौरान बीजेपी सांसद राधा मोहन दास ने भारतीय संविधान की प्रतियों से इलेस्ट्रेशन हटाए जाने का मुद्दा उठाया. बीजेपी का आरोप था कि कांग्रेस ने संसद की बिना मंजूरी के संविधान में ये बदलाव किए हैं. नड्डा ने राधा मोहन दास के इसी मुद्दे को आगे बढ़ाया था.  

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी अनावश्यक इस मुद्दे को उठा रही है और आंबेडकर व संविधान को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है. नड्डा के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस सांसदों ने वॉकआउट किया.

एक्स पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नड्डा के इस अधूरे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'राज्यसभा में संविधान को पैर के पास रखकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपाई संस्कारों का परिचय दिया है! देश आज फिर पूछ रहा है "भाजपा को संविधान से इतनी नफरत क्यों है?'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

एक्स पर वीडियो को इसी भ्रामक दावे से बड़े पैमाने पर शेयर किया गया है. यहां और यहां देखें.

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो अधूरा है

हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मूल वीडियो की तलाश की. यहां हमें 11 फरवरी का बजट सत्र के दौरान राज्यसभा के शून्य काल का पूरा वीडियो मिला. लगभग 52 मिनट के इस वीडियो में हमें 12 मिनट 15 सेकंड पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा दिखा. 

इस दौरान जेपी नड्डा सभापति को संविधान की मूल प्रति दिखा रहे हैं जिसमें इलेस्ट्रेशन मौजूद थे. इसे वापस बेंच पर रखने के क्रम में वह नीचे गिरने लगती है और नड्डा उसे संभालने के लिए नीचे झुकते हैं.

इसी दौरान कैमरा एंगल बदल जाता है और सभापति जगदीप धनखड़ कार्यवाही बीच में रोककर मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला का स्वागत करते हैं. 

Full View


वीडियो के लगभग 15 मिनट 30 सेकंड पर यह मुद्दा दोबारा शुरू होता है. जेपी नड्डा वहीं से अपनी बातचीत जारी करते हैं और संविधान की प्रति दिखाते हैं. हमने गौर किया कि इस बार नड्डा अपनी चेयर से संविधान की कॉपी उठा रहे हैं. 



इस मामले में राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सदन का सीसीटीवी फुटेज शेयर कर स्पष्टिकरण दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि भारी होने के चलते संविधान की कॉपी नीचे फिसलने लगती है जिसे नड्डा झुककर ऊपर उठाते हैं और इसका कवर पेज खोलकर सभापति को दोबारा दिखाते हैं. इस दौरान नड्डा के पीछे बैठे सदस्य मदद के लिए उठते नजर आ रहे हैं.



Tags:

Related Stories