Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • फैक्ट चेक: क्या दिल्ली चुनाव के...
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद नाचते दिखे कांग्रेसी नेता

बूम ने पाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बावजूद कांग्रेसी नेताओं के नाचने के दावे से वायरल वीडियो 23 जनवरी 2025 का है. तब कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के मद्देनजर अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया था.

By -  Jagriti Trisha
Published -  9 Feb 2025 6:49 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact check on Congress leaders dancing after defeat
    CLAIMवीडियो में देख सकते हैं कि दिल्ली विधानसभा के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता डांस करते नजर आ रहे हैं.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद का नहीं बल्कि 23 जनवरी का है, तब दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया था.

    दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों के नतीजे जारी हो चुके हैं. 70 में से 48 सीटें भारतीय जनता पार्टी और 22 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में आई हैं, जबकि कांग्रेस जीरो पर सिमट कर रह गई है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

    इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के डांस का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. यूजर्स इसके साथ दावा कर रहे हैं कि कांग्रेसी बीजेपी की जीत और अपनी हार का जश्न मना रहे हैं.

    बूम ने जब पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है. कांग्रेस नेताओं के डांस का यह वीडियो 23 जनवरी यानी चुनाव परिणाम से पहले का है. उस दिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया था.

    वायरल वीडियो में पवन खेड़ा, रागिनी नायक समेत कई कांग्रेस नेता ढोल, नगाड़े के साथ-साथ एक टाइटल ट्रैक पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

    एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस दफ्तर में भांगड़ा नृत्य हो रहा है.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    इसके अलावा जाने-माने न्यूज आउटलेट ABPLIVE के यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.


    यह भी पढ़ें -मुस्लिम वोट शेयर के संबंध में बोलते कपिल मिश्रा का एडिटेड वीडियो वायरल


    फैक्ट चेक: वायरल वीडियो चुनाव परिणाम से पहले का है

    हार के बावजूद कांग्रेस दफ्तर में जश्न मनाए जाने से संबंधित खबरों की तलाश करने पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. सभी रिपोर्टों में कांग्रेस ऑफिस के बाहर सन्नाटे की बात कही गई थी.

    वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स पर 23 जनवरी का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला.


    इसके अलावा न्यूज नेशन के पत्रकार मोहित राज दुबे के एक्स पर भी हमें 23 जनवरी का शेयर किया गया इससे मिलता-जुलता एक वीडियो मिला. वीडियो के साथ बताया गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया. इस लॉन्च के दौरान पवन खेड़ा समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने डांस किया.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया।
    इस दौरान दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने डांस भी किया। #DelhiElection2025 #RahulGandhi pic.twitter.com/sdzuMYBafT

    — Mohit Raj Dubey (@mohitrajdubey) January 23, 2025


    न्यूज 24, IANS और इंडिया टुडे के एक्स पर भी इससे संबंधित वीडियो देखे जा सकते हैं.

    Congress launches a theme song, '#DelhiCongressAnthem', for the upcoming Delhi Assembly elections.#ReporterDiary | @mausamii2u pic.twitter.com/quR39yZf0s

    — IndiaToday (@IndiaToday) January 23, 2025


    आजतक की एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि 23 जनवरी को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए "हर जरूरत होगी पूरी कांग्रेस है जरूरी" सॉन्ग लॉन्च किया. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत कई नेता थिरकते नजर आए.

    इससे संबंधित ईटीवी भारत की भी एक रिपोर्ट देखी जा सकती है. इन सभी रिपोर्ट्स में डांस वाले वायरल विजुअल्स मौजूद हैं. इससे साफ है कि थीम सॉन्ग लॉन्च के दौरान किए गए डांस के वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.



    यह भी पढ़ें -केजरीवाल के कांग्रेस के लिए वोट अपील के दावे से पुराना और क्रॉप्ड वीडियो वायरल


    Tags

    Delhi Elections 2025CongressBJPAam Aadmi PartyFact CheckMedia Misreporting
    Read Full Article
    Claim :   दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत और अपनी हार के बाद कांग्रेस दफ्तर में मना जश्न.
    Claimed By :  ABPLIVE and Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!