फैक्ट चेक

राहुल गांधी के साथ ज्योति मल्होत्रा के फर्जी दावे से एडिटेड तस्वीरें वायरल

बूम ने पाया कि राहुल गांधी के साथ पहली तस्वीर में दिख रही महिला बीजेपी विधायक अदिति सिंह हैं. वहीं दूसरी तस्वीर 2022 की है जिसमें उनके साथ एक अन्य महिला समर्थक हैं.

By -  Jagriti Trisha |

22 May 2025 8:13 PM IST

Fact Check on Edited photo of Rahul Gandhi with Jyoti Malhotra

सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के दावे से दो फेक तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड हैं. राहुल गांधी के साथ पहली तस्वीर में दिख रही महिला बीजेपी विधायक अदिति सिंह हैं. दूसरी तस्वीर राहुल गांधी की 2022 भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की है जिसमें उनके साथ एक महिला समर्थक नजर आ रही है.

एक्स पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक दक्षिणपंथी यूजर ने लिखा, 'हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा राहुल गांधी के साथ! कैसा विचित्र संयोग है कि हर देशद्रोही देशविरोधी राहुल गांधी के साथ दिखता है! क्या देश में हो रही उथल-पुथल के मास्टरमाइंड राहुल गांधी ही हैं!!'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक: पहली तस्वीर पूर्व कांग्रेस नेता अदिति सिंह की है  

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट में राहुल गांधी से संबंधित खबरों के साथ यह तस्वीर मिलीं. रिपोर्ट में राहुल गांधी के साथ खड़ी महिला की पहचान अदिति सिंह के रूप में की गई थी. रिपोर्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

ज्यादातर रिपोर्ट में तस्वीर को एक फाइल फोटो के रूप में इस्तेमाल किया गया था. दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की 3 नवंबर 2020 की रिपोर्ट में इस तस्वीर का क्रेडिट अदिति सिंह के एक्स हैंडल को दिया गया है.



यूपी की रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह पहले कांग्रेस का हिस्सा थीं और गांधी परिवार की करीबी मानी जाती थी. हालांकि साल 2021 में वह पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गईं. अदिति रायबरेली सदर सीट से ही पांच बार विधायक रह चुके कांग्रेस के दिवंगत नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं.

नीचे अदिति सिंह की तस्वीर के साथ वायरल तस्वीर की तुलना की गई है. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि अदिति के चेहरे को हटाकर ज्योति मल्होत्रा का फेस लगाया गया है.




दूसरी तस्वीर भी एडिटेड है 

दूसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 18 सितंबर 2022 की पोस्ट की गई यह तस्वीर मिली. इसमें साफ देखा जा सकता है कि मूल तस्वीर वाली महिला ज्योति मल्होत्रा नहीं हैं.

Full View


अधिक पड़ताल करने पर हमें कुछ ऐसी रिपोर्ट मिलीं, जिनमें बताया गया कि यह 18 सितंबर 2022 की तस्वीर है, जब केरल के अलप्पुझा में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी महिला समर्थकों को गले लगाते नजर आए थे.

हमें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इससे मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली.  


इससे साफ है कि यह तस्वीर भी फेस स्वैप की मदद से एडिट कर के बनाई गई है. नीचे वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर के बीच तुलना देखी जा सकती है.



हालांकि बूम स्वतंत्र रूप से दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला की पहचान की पुष्टि नहीं कर सका लेकिन हमारी जांच में यह साफ है कि ये पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा नहीं हैं. 



Tags:

Related Stories