सोशल मीडिया पर वायनाड उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक एडिटेड तस्वीर वायरल है. तस्वीर में राहुल गांधी अपनी बहन और वायनाड से प्रत्याशी प्रियंका गांधी के साथ दिख रहे हैं. उनकी टी-शर्ट के पीछे 'आई लव नफरत की दुकान' लिखा नजर आ रहा है.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. मूल तस्वीर में राहुल गांधी ने 'आई लव वायनाड' लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी.
असल में 11 नवंबर को प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रोड शो किया था. वायनाड में 13 नवंबर को वोटिंग होनी है जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'किसने ये टी-शर्ट पहनी हुई है. कौन है जो नफरत की दुकान चलाना चाहता है ?? समझ में आये तो कमेंट कर जरूर बताना.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह फेक तस्वीर बड़े पैमाने पर वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने राहुल गांधी की टी-शर्ट के कई एडिटेड वर्जन शेयर किए, जिनमें उसी टी-शर्ट पर 'आई लव गाजा', 'आई लव एंटी इंडिया', और 'आई लव पाक' जैसी चीजें लिखी हुई हैं.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल तस्वीर एडिटेड है
सोशल मीडिया पर वायरल राहुल गांधी की टी-शर्ट वाली तस्वीर एडिटेड है. मूल तस्वीर में टी-शर्ट में 'आई लव वायनाड' लिखा है.
वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कांग्रेस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मूल तस्वीर मिली. हमने पाया कि इसमें राहुल गांधी ने 'आई लव वायनाड' की टी-शर्ट पहनी है.
कांग्रेस के इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर की गईं इस इवेंट की अन्य तस्वीरों और वीडियो में भी देखा जा सकता है कि राहुल गांधी 'आई लव वायनाड' की टी-शर्ट पहने प्रियंका गांधी के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
तस्वीर राहुल गांधी के वायनाड रोड शो की है
केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था. अब इस सीट से प्रियंका गांधी ने पर्चा भरा है. इसी के साथ वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
रोड शो के दौरान राहुल गांधी की 'आई लव वायनाड' वाली टी-शर्ट आकर्षण का केंद्र रही. दैनिक भास्कर, जी न्यूज, आजतक, पत्रिका न्यूज की संबंधित खबरों में भी मिलती-जुलती तस्वीरें देखी जा सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस रोड शो का लाइव वीडियो मौजूद है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पहली बार 2022 में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा दिया था. इसके बाद वह विभिन्न मौके पर इस नारे को दोहराते नजर आए.