Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • प्रियंका गांधी के नामांकन में...
फैक्ट चेक

प्रियंका गांधी के नामांकन में मल्लिकार्जुन खरगे को बाहर रखने के दावे का सच क्या है

बूम से बातचीत में खरगे के कार्यालय से कांग्रेस नेता प्रणव झा ने बताया कि नियम के मुताबिक, नामांकन के दौरान एक समय में 5 ही लोग कक्ष में मौजूद रह सकते हैं. हालांकि बाद में खरगे अंदर आ गए थे.

By - Shefali Srivastava |
Published -  24 Oct 2024 3:50 PM IST
  • Listen to this Article
    Mallikarjun Kharge kept outside during Priyanka Gandhi Nomination Fact Check
    CLAIMमल्लिकार्जुन खरगे को प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया.
    FACT CHECKनियम के मुताबिक, नामांकन के दौरान एक समय में कैंडिडेट समेत पांच लोग ही कक्ष में रह सकते हैं. इसके चलते कुछ समय के लिए खरगे बाहर खड़े रहे. हालांकि बाद में वह अंदर आ गए थे.

    केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Bypoll) से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को नामांकन भरा. इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप को लेकर बीजेपी और इसके नेता दावा कर रहे हैं कि नामांकन के वक्त कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कक्ष से बाहर रखकर अपमान किया. वायरल क्लिप में खरगे एक कमरे के दरवाजे के बाहर खड़े दिख रहे हैं.

    हालांकि बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि चुनाव आयोग के नियम के चलते खरगे कुछ समय के लिए केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ नामांकन कक्ष से बाहर खड़े रहे. हालांकि बाद में वह अंदर आ गए थे. बूम से बातचीत के दौरान एआईसीसी सचिव और कांग्रेस अध्यक्ष के कम्यूनिकेशन इंचार्ज प्रणव झा ने इसकी पुष्टि की.

    बीजेपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे जी को प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया… ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे. अगर गांधी परिवार खरगे जी को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में कितनी घृणा होगी, ये समझा जा सकता है.'


    View this post on Instagram

    A post shared by BJP - Bharatiya Janata Party (@bjp4india)


    आर्काइव लिंक

    इसी तरह केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब आप खरगे हैं लेकिन 'घर' के नहीं !!!!!'

    (Original Caption: When you are Kharge but not ‘Ghar’ke !!!!!)




    आर्काइव लिंक

    इसी तरह बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत पार्टी के कई नेताओं ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर सवाल उठाए.

    फैक्ट चेक

    अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

    वायनाड से प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के दावे से वीडियो वायरल है. हालांकि बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि चुनाव आयोग के नियम के चलते खरगे कुछ समय के लिए बाहर रहे. बाद में रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे रेहान वाड्रा के बाहर आते ही मल्लिकार्जुन खरगे कक्ष के अंदर गए.

    बूम ने दावे की पड़ताल के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा के एक्स हैंडल को खंगाला. यहां हमें बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को प्रियंका गांधी के नामांकन से जुड़ा पोस्ट और तस्वीरें मिलीं. इसमें एक तस्वीर में नामांकन के दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी उनके साथ दिख रहे हैं.


    Filing my nomination for the Wayanad by-election today was a moment filled with emotion. The love you’ve shown to Rahul Ji, and now to me, is something I carry with me every step of the way.

    Wayanad’s strength lies in its people-their kindness, resilience, and belief in a better… pic.twitter.com/v2rc5lKXFk

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 23, 2024


    'नामांकन के वक्त 5 लोग ही मौजूद रह सकते थे'

    इसके बाद हमने मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में संपर्क किया, जहां AICC सचिव और कांग्रेस अध्यक्ष के कम्यूनिकेशन इंचार्ज प्रणव झा ने बूम से बातचीत में बताया, "नामांकन के दौरान जिला मैजिस्ट्रेट के कक्ष में एक समय में 5 लोग ही रह सकते हैं. इस नियम के बारे में हमें पहले ध्यान नहीं था. कलेक्ट्रेट ऑफिस में जहां नामांकन होना था वहां जाने का एक ही रास्ता था. हम लोग 22 सीढ़ियां चढ़कर वहां पहुंचे थे. प्रियंका जी का परिवार वहां पहले ही मौजूद था."

    प्रणव ने आगे बताया, "जब खरगे, केसी वेणुगोपाल और बाकी नेता कक्ष के बाहर पहुंचे तो हमें रोका गया. पहले हम समझ नहीं पाए, फिर हमें एक कर्मचारी ने नियम के बारे में बताया. उन्होंने यह भी बताया कि डीएम रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं इसलिए नियम के पालन में अनदेखी नहीं कर सकते."

    कांग्रेस नेता ने बताया, "इसके बाद खरगे बड़े संयम के साथ बाहर ही खड़े रहे जिसका छोटा सा क्लिप बीजेपी के लोग सोशल मीडिया पर झूठे दावे से फैला रहे हैं. थोड़ी देर बाद जब रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे बाहर आए तो खरगे और वेणुगोपाल जी अंदर पहुंचे."

    प्रणव ने इसे लेकर एक्स पर गजेंद्र सिंह शेखावत के पोस्ट को रीशेयर करते हुए उन पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'ये देश के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री हैं. एक तरह से यह हमारे देश और मोदी सरकार के सांस्कृतिक राजदूत हैं. इन्हें भी मालूम होगा कि नामांकन दाखिल करते वक़्त निश्चित संख्या ( यहां पर 5) में लोग अंदर जा सकते हैं. DM का कमरा CCTV की चुनाव आयोग की निगरानी में होता है इसलिए वो चाह कर भी नियम की अनदेखी नहीं कर सकते. ना ही हमारे नेता उन पर कोई दवाब बनाना चाहते थे.'


    ये देश के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री हैं। एक तरह से यह हमारे देश और मोदी सरकार के सांस्कृतिक राजदूत हैं।

    इन्हें भी मालूम होगा कि नामांकन दाखिल करते वक़्त निश्चित संख्या ( यहाँ पर 5) में लोग अंदर जा सकते हैं। DM का कमरा CCTV की चुनाव आयोग की निगरानी में होता है इसलिए… https://t.co/JUNaYzxYbA

    — pranav jha (@pranavINC) October 23, 2024


    खरगे और राहुल के साथ प्रियंका ने दाखिल किया था नामांकन

    इसके अलावा हमें स्थानीय न्यूज वेबसाइट Mathrubhumi.com पर वायनाड से प्रियंका गांधी के नामांकन से जुड़ी खबर भी मिली. इसकी मुख्य तस्वीर में भी खरगे नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी के दौरान नजर आ रहे हैं.




    रिपोर्ट में बताया गया कि नामांकन दाखिल करने के समय, कैंडिडेट समेत पांच लोगों को ही कलेक्टर के कक्ष में प्रवेश करने की इजाजत दी गई थी. नामांकन के पहले सेट को जमा करने के दौरान प्रियंका के पति रॉबर्ट और बेटे रेहान वाड्रा मौजूद रहे. उनके जाने के बाद सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी चैंबर में आए,जहां उनकी मौजूदगी में नामांकन का दूसरा सेट जमा किया गया.

    रिपोर्ट में न्यूज एजेंसी पीटीआई का एक्स पोस्ट भी शेयर किया गया जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में प्रियंका गांधी अपना नामांकन दाखिल करती नजर आ रही हैं.

    VIDEO | Wayanad Lok Sabha Bypoll: Congress candidate from Wayanad Lok Sabha constituency Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) files nomination papers at Kalpetta Municipality.

    (Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/gEqSaPBP9R

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2024

    क्या है चुनाव आयोग का नियम?

    नामांकन के दौरान पांच लोगों की इजाजत के नियम के बारे में बूम से बातचीत में पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बताया, "यह पुराना नियम है जो पूरे देश में लागू होता है. पहले नेताओं के साथ 100-200 समर्थक अंदर आकर शोरगुल करते थे. जितना बड़ा नेता होता था उतनी अधिक भीड़ अंदर आ जाती थी. हमारे समय में यह नियम लाया गया था कि कैंडिडेट के अलावा चार लोग ही चैंबर में एक समय में मौजूद रह सकते हैं."

    Tags

    Priyanka GandhiMallikarjun KhargeCongressWayanadRahul Gandhi
    Read Full Article
    Claim :   वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को कमरे से बाहर रखा गया.
    Claimed By :  BJP, Amit Malviya, Himanta Biswa Sarma, Gajendra Singh Shekhawat and many others
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!