वायनाड में प्रियंका गांधी के रोड शो से जोड़कर IUML का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो केरल के कासरगोड में 2019 की रैली का है. इसके अलावा उस वीडियो में दिखाई दे रहे हरे झंडे IUML के हैं.
सोशल मीडिया पर केरल के कासरगोड का एक पुराना वीडियो वायरल है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी के रोड शो में पाकिस्तानी झंडे लहराए गए.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो केरल के कासरगोड का 2019 का है, वीडियो में दिखाई रहे झंडे भी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी (IUML) के झंडे हैं.
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर 2024 को प्रियंका गांधी ने वायनाड की लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भरा था. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो भी किया था.
फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फिरोज खान गांधी का पोता राहुल खान गांधी देशवासियों को बताएं कि वायनाड पाकिस्तान में है कि भारत में है, क्योंकि प्रियंका खान वाड्रा गांधी उप-चुनाव लड़ रहीं हैं और उनकी रैली में पाकिस्तान के झंडे भी लहराये जा रहे हैं?'
एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हरे झंडे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रियंका वाड्रा गांधी ने केरल के वायनाड से नहीं पाकिस्तान के किसी क्षेत्र से पर्चा भरा है.'
एक्स (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वायनाड में प्रियंका वाड्रा की रैली पर गौर कीजिए. भगवा तो छोड़िए, कोई तिरंगा भी नहीं मिल रहा. हर जगह हरा झंडा लहरा रहे है. कांग्रेस ऑफिशियल एक पाकिस्तान प्रेमी मुस्लिम पार्टी है इनसे देशभक्ति की उम्मीद करना बेकार है.'
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमें 24 मई 2019 का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें यह वीडियो भी शामिल था.
वायनाड में देशद्रोही राहुल के जीत का जश्न..
— C.B.Pandey (@cbpandey29) May 24, 2019
🇮🇳🇮🇳🚩 pic.twitter.com/LrZUBhKsEI
बूम ने वायरल वीडियो में दिख रहे साइन बोर्ड (Aramana Silks) से संकेत लेते हुए वीडियो की पड़ताल की तो गूगल मैप पर पाया कि यह केरल के कासरगोड का वीडियो है.
इससे हमें दो बातें स्पष्ट हो गईं कि वीडियो 2019 में केरल के कासरगोड का है. मतलब इसका प्रियंका गांधी की रैली से कोई लेना-देना नहीं है.
हमने इस वीडियो को ध्यान से सुना तो पाया कि इसमें यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे. इसके अलावा वीडियो में कांग्रेस के राजमोहन उन्नीथन और सीपीएम के केपी सतीश चंद्रन का जिक्र था, जो लोकसभा चुनाव 2019 में कासरगोड लोकसभा सीट से क्रमश: यूडीएफ और एलडीएफ से उम्मीदवार थे. चुनाव में राजमोहन उन्नीथन ने जीत हासिल की थी.
वायरल वीडियो में मुस्लिम लीग के झंडे हैं
इसके बाद हमने पाया कि वीडियो में दिख रहे झंडे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) से संबंधित हैं. पाकिस्तान के झंडे में चांद तारे के अलावा बांई और एक सफेद बॉर्डर भी है. हमने वीडियो में दिख रहे IUML पार्टी के झंडे और पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे के बीच तुलना भी की, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
केरल में यूडीएफ का हिस्सा है IUML
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) एक भारतीय राजनीतिक दल है, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी. यह पार्टी मुख्य रूप से केरल और तमिलनाडु में सक्रिय है. यह केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) का हिस्सा है.
इस बार कम संख्या में थे IUML के झंडे
प्रियंका गांधी की वायनाड में हुई रैली में कांग्रेस का तिरंगा और IUML के हरे रंग के गुब्बारे थे. इसके अलावा रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर मुस्लिम लीग और कांग्रेस के झंडे भी देखे गए, जो इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के रोड शो के दौरान गायब थे. हालांकि इस बार काफी कम संख्या में ये शामिल थे.