कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक व्हीलचेयर पर बैठे एक दिव्यांग शख़्स से हाथ मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए राईट विंग यूज़र्स इसे राहुल गांधी की असंवेदनशीलता बता रहे हैं, और दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने बिना हाथ वाले दिव्यांग से हाथ मिलाने की कोशिश की.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. दिव्यांग व्यक्ति ने ख़ुद अपना हाथ बढ़ाकर राहुल गांधी से हाथ मिलाने की पहल की थी.
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, “संवेदनहीनता हर तरफ़ फैली हुई है.”
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
राईट विंग ट्विटर हैंडल बाला ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “मैंने आज तक जितने भी लोगों को देखा है, यह आदमी उनमें से सबसे अधिक समस्यात्मक रूप से मंदबुद्धि व्यक्ति है. राहुल गांधी ने बिना हाथ वाले व्हीलचेयर पर शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति से हाथ मिलाने की कोशिश की... अविश्वसनीय.”
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इसी दावे के साथ वीडियो क्लिप को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.
क्या अतीक अहमद के हत्यारों ने नहीं लगाये ‘जय श्रीराम’ के नारे? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि दिव्यांग शख़्स राहुल गांधी के पास पहुंचते ही अपना बाजू उनकी तरफ़ बढ़ाता है. इसके बाद राहुल गांधी उसका बाजू पकड़ते हैं और उसके कंधे पर हाथ रखकर उससे मिलते हैं.
हमें अपनी जांच के दौरान इस वीडियो का फ़ुल वर्ज़न राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 11 अप्रैल 2023 को लाइव स्ट्रीम वीडियो के रूप में मिला.
इस वीडियो में 1 घंटा 7 मिनट और 45 सेकंड की समयावधि पर व्हीलचेयर में बैठकर एक दिव्यांग शख़्स राहुल गांधी से मिलने आता है. वीडियो में देखा जा सकता है राहुल गांधी के क़रीब पहुंचते ही वह शख़्स अपने दायें बाजू को राहुल गांधी की तरफ़ बढ़ाता है जिसके बाद राहुल गांधी भी अपना हाथ बढ़ाते हुए उससे हाथ मिलाते हैं.
वीडियो में आगे वह शख़्स राहुल गांधी के कान में कुछ कहता है जिसके बाद राहुल उसे गले लगा लेते हैं.
बूम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए वीडियो में राहुल से मिलने वाले दिव्यांग शख़्स से संपर्क किया, जिनका नाम शिहाब सीपी है और वो केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं.
शिहाब सीपी ने बूम को बताया, "कॉमन सेंस रखने वाला कोई भी व्यक्ति वीडियो देखने के बाद पायेगा कि राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि मैंने अपना बाजू बढ़ाकर हाथ मिलाने की पहल की थी. मैं आमतौर पर उन लोगों से हाथ मिलाता हूं जिन्हें मैं पसंद करता हूं."
“जब मैं वायनाड गया तो मैंने वहां के ज़िला कलेक्टर से भी हाथ मिलाया. मेरे हाथ मिलाने की वजह यह है कि जब वे बदले में मुझसे हाथ मिलाते हैं तो मुझे स्वीकृति की भावना महसूस होती है. अगर वे मुझे विकलांग समझते तो यह मेरे लिए एक दुखद अनुभव होता लेकिन राहुल गांधी बिना यह सोचे कि मैं विकलांग हूं, बदले में मुझसे हाथ मिलाया. यह उनकी महानता को दर्शाता है. इस बात को समझने के लिए कि कॉमन सेंस की ज़रूरत है," शिहाब सीपी ने बूम को बताया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते मंगलवार (11 अप्रैल) को वायनाड पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोड शो किया. उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया था.
एडिशनल रिपोर्टिंग - सुजित ए
पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करती नशे में धुत लड़कियों का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है