फैक्ट चेक

हॉलीवुड अभिनेता की तस्वीर राहुल गांधी की बताकर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

बूम ने पाया वायरल तस्वीर हॉलीवुड फ़िल्म 'फिफ्टी शेड्स फ्रीड' से है.

By - Sachin Baghel | 13 May 2022 9:12 PM IST

हॉलीवुड अभिनेता की तस्वीर राहुल गांधी की बताकर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

पिछले पूरे सप्ताह राहुल गांधी की नेपाल में शादी की एक तस्वीर वायरल रही. अनेक तरह के दावे और अफवाहे फैलायी गईं. उसके बाद से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल है जिसमें एक व्यक्ति एक महिला को गोद में उठाए हुए है. तस्वीर के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दावा किया जा रहा है कि ये व्यक्ति राहुल गांधी हैं और उनकी यह तस्वीर भी नेपाल यात्रा के समय की है. 

बूम ने पाया कि तस्वीर हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोर्नन और अभिनेत्री डकोटा जॉनसन की है. 

लड़की का पीछा करने को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र रामभक्त चिन्टू ठाकुर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'भारत में नेता नेपाल में अभिनेता । 😂😀🙈🙈 दुर्लभ तस्वीर। इस फोटोग्राफर को अवॉर्ड मिलना चाहिए'.


 अनेक लोगों ने फ़ेसबुक पर यह तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट जिससे आप यहाँ और यहाँ देख सकते हैं. 

मुस्लिम महिला की मदद का स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ट्विटर पर भी ये तस्वीर राहुल गांधी की नेपाल यात्रा से जोड़कर खूब वायरल है. 


फ़ैक्ट चेक 

 बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई सारी तस्वीरें सामने आयीं जिनका संबंध फ़िल्म 'फ़िफ्टी शेड्स फ्रीड' से बताया गया है. 


इसके बाद एक वेबसाईट पर हमें यह तस्वीर और मिली जिसके नीचे विवरण में स्पष्ट लिखा है कि यह तस्वीर फ़िल्म फ़िफ्टी शेड्स फ्रीड की है. 


इसके आधार पर हमने जेमी डोर्नन की और भी तस्वीरें देखीं फिर राहुल गांधी से तुलना की जिसमें स्पष्ट अंतर देखें जा सकते हैं. 


राजस्थान में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बाद हुआ CM अशोक गहलोत का पुराना वीडियो वायरल

Tags:

Related Stories