HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद शांति पाठ किया गया? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2009 में ब्रिटेन में आयोजित किए गए क्वींस बैटन रिले 2010 का है.

By -  Anmol Alphonso |

13 Sept 2022 5:48 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ बच्चे श्लोक का पाठ करते नज़र आते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद किए गए शांति पाठ का है.

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो ब्रिटेन में साल 2009 में आयोजित किए गए क्वीन्स बैटन रिले 2010 का है.

पूजा करती दिख रहीं महबूबा मुफ़्ती की यह फ़ोटो आर्टिकल 370 हटने से पहले की है

बीते 8 सितंबर को ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. 19 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा और इसमें दुनिया भर के नेताओं के शामिल होने की संभावना है. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स को ब्रिटेन का सम्राट घोषित किया गया है और वे किंग चार्ल्स तृतीय के नाम से जाने जाएंगे.

2 मिनट 1 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में कुछ स्कूली छात्र छात्राएं हिंदू मंत्रोच्चार का उच्चारण करती हुई दिख रही हैं. साथ ही वीडियो में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 का लोगो भी दिखाई दे रहा है और एक बोर्ड पर अंग्रेज़ी में क्वींस बैटन रिले 2010 लिखा हुआ भी दिखाई दे रहा है.

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद किए गए शांति पाठ के दावे वाले कैप्शन के साथ काफ़ी शेयर किया गया है.


फ़ेसबुक पर इस दावे के साथ वायरल अन्य पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

बूम को यह वीडियो व्हाट्सएप टिपलाइन नंबर 7700906588 पर भी प्राप्त हुआ है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो हमें स्टेज पर अंग्रेज़ी में लिखा क्वींस बैटन रिले 2010 और दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 का लोगो दिखाई दिया था. साथ ही वीडियो में "www.wildfilmsindia.com" का वाटरमार्क भी मौजूद था.

हमने प्राप्त जानकारियों के आधार पर यूट्यूब सर्च किया तो हमें WildFilmsIndia के यूट्यूब चैनल पर 22 मई 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो के ही थे. साथ ही इसमें दिख रहे बच्चे भी वही हैं, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.


अंग्रेज़ी में लिखे वीडियो के कैप्शन के अनुसार सेंट जेम्स स्कूल के विद्यार्थियों ने क्वींस बैटन रिले 2010 के दौरान बंकिघम पैलेस में श्लोक पढ़े.

हमें जांच के दौरान इस जुड़ी मीडिया रिपोर्ट भी मिली. 30 अक्टूबर, 2009 को एबीसी न्यूज़ आस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए वीडियो रिपोर्ट में भी इस समारोह के कई दृश्य शामिल थे. न्यूज़ रिपोर्ट के कैप्शन में लिखा हुआ था कि भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बैटन रिले की शुरुआत की.

वीडियो रिपोर्ट में वही स्टेज देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिखाई देता है.

हमें इस दौरान XIX Commonwealth Games 2010 Delhi के फ़ेसबुक पेज पर भी नवंबर 2019 में अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में भी स्कूली बच्चों द्वारा श्लोक पढ़े जाने का दृश्य शामिल है. फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो के साथ अंग्रेज़ी में लिखा एक कैप्शन भी मौजूद है.


फ़ेसबुक कैप्शन के अनुसार क्वींस बैटन रिले 2010 को 29 अक्टूबर 2009 को बकिंघम पैलेस लंदन में लॉन्च किया गया था, इस दौरान महारानी के संदेश वाले बैटन को अभिनव बिंद्रा को सौंपा गया था. राष्ट्रमंडल देशों को एकजुट करता हुआ क्वींस बैटन रिले 2010 एक उत्सव है, जो भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है.

बता दें कि क्वींस बैटन रिले कॉमनवेल्थ खेलों की एक परंपरा है, जो खेल समारोह के आयोजन से काफ़ी पहले शुरू की जाती है. यह कॉमनवेल्थ देशों के खेलप्रेमियों को जोड़ने और खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने के मकसद से आयोजित किया जाता है. इस दौरान बैटन सभी 72 कॉमनवेल्थ देशों से शुरू होकर अंतिम में उस वर्ष खेलों की मेजबानी कर रहे देश में पहुंचता है. 

'ग़दर 2' बैन करने के लिए मुस्लिम वकील ने नहीं डाली याचिका, दावा फ़र्ज़ी है

Tags:

Related Stories