HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

हाथ में त्रिशूल लिये हुए प्रियंका गांधी की एडिटेड तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि प्रियंका गांधी की, पूजा करते हुए एक तस्वीर को एडिट कर शेयर किया जा रहा है

By - Devesh Mishra | 20 Oct 2021 1:50 PM GMT

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की एक तस्वीर वायरल है जिसमें उन्हें हाथ में एक त्रिशूल पकड़े हुए दिखाया जा रहा है. वायरल तस्वीर में प्रियंका ज़मीन पर बैठकर आँखें बंद कर एक मंदिर में पूजा करती हुई नज़र आ रही हैं.

हाल फ़िलहाल में उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल के बीच प्रियंका गांधी कोई धार्मिक स्थलों में जा रही हैं. ये तस्वीर भी उसी से जोड़कर शेयर की जा रही है.

सेना के जवानों को बेहोश होकर गिरते दिखाता वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक यूज़र ने कैप्शन लिखा 'यह ग़ैरज़िम्मेदारी और फ़र्ज़ीवाड़े की पराकाष्ठा है.'


(पोस्ट यहाँ देखें)

 बिल्कुल इसी तस्वीर को एक और यूज़र ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'जिस तेजी से पिंकी जी मंदिर मंदिर घूम रही है. इलेक्शन आते आते कही राधे_माँ ना बन जाये ?

स्मृति ईरानी के विरोध प्रदर्शन का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

फ़ैक्ट-चेक

बूम ने पाया कि वायरल फ़ोटो को मॉर्फ्ड किया गया है जबकि असली तस्वीर में प्रियंका गांधी के हाथ में कोई त्रिशूल नहीं है. वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मार्च 2019 की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसमें ऑरिजनल तस्वीर का प्रयोग किया गया था. हमने पाया कि इस तस्वीर को डिजिटल तरीक़े से एडिट किया गया है.

छत्तीसगढ़ में हुए एक्सीडेंट का वीडियो साम्प्रदायिक दावे से वायरल

India TV की 19 March 2019 की इस रिपोर्ट में हम साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि प्रियंका गांधी ने कोई भी त्रिशूल हाथों में नहीं पकड़ा हुआ है. साथ ही वायरल तस्वीर में प्रियंका के माथे पर लगा टीका जितना बड़ा और लंबा है वो भी ऑरिजनल तस्वीर में नहीं है.

फ़ोटो का क्रेडिट PTI को देते हुए कैप्शन लिखा है 'पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस सेक्रेटरी मिर्ज़ापुर ने विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना की.'


सुदर्शन न्यूज़ ने तमिलनाडु में छात्र की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से शेयर किया

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी प्रियंका गांधी के विंध्याचल मंदिर में पूजा अर्चना की तस्वीरें ट्वीट की गईं थीं. मार्च 2019 को प्रियंका गांधी के पूजा अर्चना की इन तस्वीरों में कहीं भी उनके हाथ में त्रिशूल नहीं दिखता है.

वायरल तस्वीर और ऑरिजनल तस्वीर की एक तुलना करने पर ये स्पष्ट हो जाता है कि इसे एडिट किया गया है.



Related Stories