सेना के जवानों को बेहोश होकर गिरते दिखाता वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
बूम ने पाया कि पाया कि वायरल वीडियो पठानकोट के ममून ट्रेनिंग कैंप का है जहां अभ्यास के दौरान ये घटना हुई
Claim
देश के फौजियों ने वैक्सीन लगवाई ओर जब वो दौड़ रहे थे तो बहुत लोग बेहोश हो गए हैं और कइयों को भयंकर बीमारी दिल का दौरा पड़ा और कही फोजियो ने दम तोड़ दिया मीडिया पूरी तरह चुप बैठा है, पंजाब भारत. अब बताओ वैक्सीन सही है या गलत....
FactCheck
एक वायरल वीडियो में भारतीय सेना के जवान एक ट्रक से उतरते दिख रहे हैं जिसमें अचानक कुछ जवान बेहेश होकर गिरते दिखाई देते हें. वीडियो में कई जवान बेहोश होकर ज़मीन पर पड़े हुए भी दिख रहे हैं. ये वीडियो पहले भी इस दावे के साथ वायरल हुआ था कि कोरोना वैक्सीन लेने की वजह से भारतीय सेना के जवानों की मृत्यु हो रही है. बूम ने इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया और पाया कि ये पठानकोट के ममून ट्रेनिंग कैम्प का है. सेना के जवानों की अत्यधिक ट्रेनिंग और मौसम के दबाव की वजह से कुछ जवानों पर इसका बुरा असर पड़ा जिससे वो बेहोश होने लगे थे. 21 अगस्त 2021 की इस घटना में एक जवान की मृत्यु जबकि 4 की हालत गंभीर हो गई थी. मीडिया रिपोर्टों से पता चला कि ये मामला अत्यधिक गर्मी में कड़ी ट्रेनिंग की वजह से हुआ इसमें वैक्सीन या किसी अन्य कारण का कोई संबंध नहीं है.