HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गंगा स्नान पर सरकारी खर्च की आलोचना करता प्रियंका गांधी का यह ट्वीट फ़ेक है

दावा है कि प्रियंका गांधी ने कुंभ मेला के दौरान शाही स्नान पर खर्च की आलोचना की थी, लेकिन वो ख़ुद गंगा में डुबकी लगा रही हैं.

By - Mohammad Salman | 15 Feb 2021 7:08 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की गंगा स्नान की एक तस्वीर और उनके एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से ट्वीट का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने कुंभ मेले के दौरान शाही स्नान पर सरकारी खर्च की आलोचना की थी, लेकिन वो ख़ुद गंगा में डुबकी लगा रही हैं.

वायरल पोस्ट में प्रियंका गांधी का एक ट्वीट है, जिसमें लिखा है कि "भारत मूर्खों का देश है जहां सरकार लोगों के पीने के पानी पर नहीं बल्कि ढोंगी और पाखंडियों के शाही स्नान पे करोड़ों का खर्च करती है."

बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है. प्रियंका गांधी के नाम से बनाया गया यह ट्विटर हैंडल फ़र्ज़ी है. 

क्या दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ़्तार सभी किसानों को छोड़ने का आदेश दिया है?

गौरतलब है कि 11 फ़रवरी को प्रियंका गांधी प्रयागराज (इलाहाबाद) के दौरे पर थीं. जहां उन्होंने मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में डुबकी लगाई थी. इसी पृष्ठभूमि में वायरल ट्वीट फिर से वायरल हो रहा है.

फ़ेसबुक पर दिलीप सिंह नामक यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिख, "कुंभ मेला पर प्रियंका वाड्रा का ट्वीट इस तरह था,, ट्वीट नीचे है,,, लेकिन आज मोदीजी ने इन्हें गंगा डुबकी लगाने पर मजबूर कर दिया."

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

क्या इस वीडियो में नितिन गडकरी नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल ट्वीट की जांच की. हमने जिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, उस हैंडल की जांच की तो पाया कि यह हैंडल ट्विटर पर मौजूद नहीं है यानी ट्विटर से हटा दिया गया है.

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट पहले भी वायरल हो चुका है. हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च किया तो इसी ट्वीट के साथ 11 फ़रवरी 2019 का एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला. सर्च के दौरान ही वायरल ट्वीट के साथ हमें एक और फ़ेसबुक पोस्ट मिला, जिसे 9 फ़रवरी 2019 को शेयर किया गया था.

हमें कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से 11 फ़रवरी 2019 का एक ट्वीट मिला, जिसमें बताया गया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा अब ट्विटर पर हैं.

हमने जॉइन ट्विटर डेट टूल की मदद से पाया कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अधिकारिक तौर पर 10 फ़रवरी 2019 को ट्विटर जॉइन किया था.

प्रियंका गांधी वाड्रा के अधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूज़रनेम @priyankagandhi है. उनके अकाउंट के बायो में जनरल सेक्रेटरी, इंडियन नेशनल कांग्रेस लिखा हुआ है. प्रियंका 66 लोगों को फॉलो करती हैं जबकि 3 मिलियन से ज़्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

वायरल ट्वीट की जांच के दौरान ही हमें बीबीसी के पत्रकार प्रशांत चहल का एक ट्वीट मिला, जिसमें दो स्क्रीनशॉट हैं. ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, "बाय @priyankagaINC" जबकि स्क्रीनशॉट में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया है कि प्रियंका गांधी के फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट से किया गया ट्वीट वायरल.

 अगर आपने ग़लती से हैंड सैनिटाइज़र निगल लिया है तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें

Tags:

Related Stories