राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान किए जाने की एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर में आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे नजर आ रहे हैं और जबकि राष्ट्रपति मुर्मू को खड़े होकर आडवाणी को सम्मानित कर रही हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति का अपमान हुआ है.
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल दावा भ्रामक है. अन्य तस्वीरों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ बैठी हुई दिख रही हैं.
गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. खराब स्वास्थ्य के चलते आडवाणी को यह पुरस्कार उनके आवास पर दिया गया. इस दौरान पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे.
एक एक्स यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके आवास पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया. इस शुभ अवसर अद्भुत नजारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुर्सी पर बैठे रहे और महामहिम जी खड़ी रहीं.'
आर्काइव पोस्ट यहां से देखें.
फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह तस्वीर वायरल है.
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया. हमें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 31 मार्च 2024 का लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान किए जाने के कार्यक्रम का वीडियो मिला.
हमने वीडियो को देखा तो पाया कि राष्ट्रपति मुर्मू लालकृष्ण आडवाणी को अवार्ड प्रदान करने के बाद एक कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं.
इसके अलावा हमने यह भी देखा कि जब मुर्मू पुरस्कार प्रदान कर रही थीं, तब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित अन्य लोग बैठे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अधिकारिक एक्स अकाउंट से भी शेयर की गई में तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आडवाणी को भारत रत्न प्रदान किए जाने के बाद वह कुर्सी पर बैठ गई थीं.
As a parliamentarian, his emphasis on dialogue enriched parliamentary traditions. Whether as Home Minister or as Deputy Prime Minister, he always prioritised national interest above all, earning him respect and admiration from across party lines. His long and tireless struggle… pic.twitter.com/XGckO3Bup2
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 31, 2024