एक तस्वीर में पीएम मोदी के सामने राष्ट्रपति का हाथजोड़ कर खड़े होने का ये दावा भ्रामक है
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर उस क्षण की है, जब पीएम मोदी हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद हाथ नीचे कर रहे थे और राष्ट्रपति सहित दूसरे नेताओं के हाथ अभिवादन की मुद्रा में थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाथ जोड़कर खड़े होने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है. तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष तीनों पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि तीनों नेताओं का पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़कर खड़े होने का दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर उस क्षण की है, जब पीएम मोदी हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद हाथ नीचे कर रहे थे और बाकि तीनों नेताओं के हाथ उसी मुद्रा में थे.
सोशल मीडिया यूज़र्स इसे संवैधानिक पदों की गरिमा का अपमान बताते हुए शेयर कर रहे हैं.
एक फे़सबुक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हाथ जोड़े खड़े हैं लोकसभा अध्यक्ष, उपराष्ट्रपति जी व महामहिम राष्ट्रपति जी सामने हाथ लटकाकर खड़े हैं प्रधानमंत्री मोदी जी व अन्य नेतागण *क्या अब इन पदों की कोई गरिमा बची हैं??* *सिर्फ पूछ रहे है हुक्म*😰 *श्रीमान करे तो वाह वाह रासलीला !* *कोई और करें तो करेक्टर ढीला !!*"
कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ ये तस्वीर शेयर की है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि तीनों नेताओं का पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़कर खड़े होने का दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर उस क्षण की है, जब पीएम मोदी हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद हाथ नीचे कर रहे थे और बाकि तीनों नेताओं के हाथ उसी मुद्रा में थे.
वायरल दावे की पड़ताल करने पर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर दिसम्बर 06, 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें बताया गया कि नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नए संसद भवन में बाबासाहेब बीआर अंबेडकर को उनकी 'पुण्यतिथि' पर पुष्पांजलि अर्पित की.
हमने बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पण के इस कार्यक्रम के लाइव वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि चारों नेता हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे और तस्वीर के लिए पोज दे रहे थे. पहले पीएम मोदी हाथ जोड़कर अविभादन करते हैं (जैसा कि नीचे पहली तस्वीर में देख सकते हैं) और फिर राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला भी हाथ जोड़ते हैं. और फिर सभी कैमरामैन की ओर देखते हैं. (जैसा कि नीचे दूसरी तस्वीर में देख सकते हैं)
तस्वीर 1
तस्वीर 2
इसके बाद पीएम मोदी हाथ नीचे करके पीछे की और चलने को होते हैं तभी कुछ क्षण के लिए बाकि तीनों नेता हाथ जोड़ने की उसी मुद्रा में होते हैं. घटनाक्रम के इसी क्षण की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
नीचे इस तीसरी तस्वीर को देखिए.
इस पूरे घटनाक्रम को नीचे एम्बेडेड किए गए वीडियो में 09 मिनट 38 सेकण्ड के बाद से देखा जा सकता है.
पुलिस द्वारा महुआ मोइत्रा को घसीटने का यह वीडियो हालिया नहीं है