जैसे-जैसे रूस-यूक्रेन का युद्ध लंबा खिचता जा रहा है, सोशल मीडिया पर इसको लेकर फ़ेक न्यूज़ भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में खूब वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि पोलैंड के सांसद ने कहा है कि 'यूक्रेन के दो मिलियन शरणार्थी को हम ले सकते हैं लेकिन एक भी मुस्लिम नहीं ले सकते'.
बूम ने पाया कि ये वीडियो पुराना है जिसका हालिया रूस-यूक्रेन युद्ध से कोई संबंध नहीं है.
बिहार में दहेज की मांग करते दूल्हे का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र AP Singh ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि,'एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में सांसद डोमिनिक टार्ज़ीस्की ने कहा कि पोलैंड इसलिए सुरक्षित है क्योंकि यहां मुस्लिम शरणार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित है।'
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिन्हें आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया तो channel4 नामक वेबसाईट पर ये वीडियो मिला. वीडियो 18 जून 2018 का है. इस वीडियो में वायरल हिस्सा 5 : 50 मिनट से देख सकते हैं. वीडियो में जब आदमी बोलता है तो उसकी लोकेशन पोलैंड लिखी हुई है. यह वीडियो अवैध शरणार्थियों के बारे में थी.
जब हमने वीडियो से मिले नाम 'डोमिनिक टार्ज़िंस्की' नाम डालकर सर्च किया तो Al Jazeera English पर पत्रकार मेहदी हसन के साथ एक वीडियो मिला. जिसमें वह शरणार्थियों के बारे में बोल रहे हैं. इसमें वो बताते हैं कि वह बहुसंस्कृतिवाद के खिलाफ़ हैं. 2020 से वह यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य हैं.
आपको बता दें, यूक्रेन पोलैंड के साथ 535 किलोमीटर लंबाई का बॉर्डर साझा करता है. India today की रिपोर्ट के अनुसार अबतक 1.5 मिलियन लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं जिसमें से बड़ी संख्या में लोगों ने पोलैंड में शरण ली है. बताया जा रहा है ये संख्या 1 मिलियन के आसपास हो सकती है.
युद्ध को शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं इस दौरान पोलैंड के लोग यूक्रेन के लोगों का अपने देश में स्वागत और उनकी मदद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में डोमिनिक टार्ज़िंस्की के पुराने बयान को गलत संदर्भ के साथ फैलाया जा रहा है.