वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
बूम ने पाया कि पीएम मोदी के रोड शो का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि वाराणसी में अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान का है.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रोड शो का एक वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है. सोशल मीडिया पर ये पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों के आखिरी दौर के पहले शेयर किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 4 मार्च 2022 को पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया था. रिपोर्ट के अनुसार, रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुई. वायरल वीडियो इसी पृष्ठभूमि में वायरल है.
Russia-Ukraine Crisis: क्या यूक्रेनी न्यूज़ चैनल ने लोगों के मौत की झूठी खबर फैलाई?
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर रजनीश मिश्र नाम के यूज़र ने कैप्शन में लिखा, "मोदी जी का भौकाल बाद में मत कहना EVM हैक थी." पोस्ट यहां देखें. पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
क्या पुतिन ने भारत को रूस-यूक्रेन युद्ध से दूर रहने की दी चेतावनी? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के रोड शो का यह वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि वाराणसी में अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान का है यानी क़रीब 3 साल पुराना है.
हमें जांच के दौरान यही वीडियो अप्रैल 2019 के कई फ़ेसबुक पोस्ट में हूबहू कैप्शन के साथ मिला.
ई हव राजा बनारस नाम के फ़ेसबुक पेज पर हमें यह वीडियो 25 अप्रैल 2019 को अपलोड हुआ मिला.
इसके अलावा क्रमशः 25 अप्रैल और 26 अप्रैल 2019 को वायरल कैप्शन के साथ यही वीडियो उपलोडेड मिला.
वीडियो के बैकग्राउंड में एक युवती को 'मोदी-मोदी' का नारा लगाते सुना जा सकता है जैसा कि वायरल वीडियो में है.
इसके अलावा 26 अप्रैल 2019 को प्रकाशित न्यूज़18 की रिपोर्ट में पीएम मोदी के रोड शो की कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं. पीएम मोदी को अपनी काले रंग की गाड़ी में खड़े होकर समर्थकों को अभिवादन करते देखा जा सकता है.
नहीं, पुलिस की गिरफ़्त में बैठी यह लड़की यूक्रेन से लौटी वैशाली यादव नहीं है