HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

माइक्रोस्कोप में झांकते पीएम मोदी की ये तस्वीर AI की मदद से तैयार की गई है

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर को पश्चिम बंगाल के आरमबाग के रहने वाले शाहिद एसके ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल Midjourney की मदद से बनाया है.

By -  Runjay Kumar |

13 April 2023 10:31 AM GMT

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो सफ़ेद कोट पहन कर माइक्रोस्कोप में देखते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूज़र्स प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कस रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि “उन्हें लेंस देखना भी नहीं आता है और वे दोनों आंखों के बीच लेंस लाकर जांच कर रहे हैं.”

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर पश्चिम बंगाल के आरमबाग के रहने वाले शाहिद एसके ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) टूल Midjourney की मदद से बनाई है.

सुरेश कुमार लुथरा नाम के वेरिफ़ाईड ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर किया गया है. तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “देश के मतदाता और दुनिया देख रही है भारत के प्रधानमंत्री जी डॉक्टर के वेश में लेंस और आंख का मिलान नहीं आंख कहां और लेंस कहां कौन सी जांच या रिसर्च। लेंस दोनों आंखों के बीच में आ रहा है। कोई विपक्षी पार्टी का इस तरह की जांच करते हुए दिखाया जाता 3 दिन तक न्यूज़ चैनल पूरी दुनिया में ढोल बजा देता”.



फ़ेसबुक पर भी यह फ़ोटो इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल है.



वायरल तस्वीर से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यह तस्वीर theinsaneapp.com पर एक फ़ोटो स्टोरी में मिली. इस फ़ोटो स्टोरी में नरेंद्र मोदी को MidjourneyAI टूल से तैयार किए गए तस्वीरों की मदद से 9 अलग-अलग रूप में दिखाया गया था. इस फ़ोटो स्टोरी की अंतिम स्लाइड में sahixd नाम के यूज़र को इन तस्वीरों का क्रेडिट दिया गया था.



इसलिए हमने उक्त यूज़र को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खंगाला तो हमें Shahid Sk नाम का फ़ेसबुक अकाउंट मिला. जब हमने उस फ़ेसबुक अकाउंट पर वायरल तस्वीर को खोजा तो हमें यह तस्वीर 2 अप्रैल को किए गए एक पोस्ट में मिली. इस पोस्ट में 8 अन्य फ़ोटो भी मौजूद थे. इन फ़ोटोज में प्रधानमंत्री मोदी को अलग-अलग पेशे में दिखाया गया था.



जांच में हमें AI की मदद से शाहिद द्वारा तैयार की गई कई अन्य तस्वीरें भी मिली. आप नीचे मौजूद तस्वीर के माध्यम से उन तस्वीरों को देख सकते हैं.



इस दौरान हमने शाहिद से भी संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि “मैं एक विजुअल आर्टिस्ट हैं और मनोरंजन के उद्देश्य से ही यह तस्वीर तैयार की है. ऐसी कई अन्य तस्वीरें मैंने AI की मदद से तैयार की हैं. मैं इसके लिए MidjourneyAI और फोटोशॉप की मदद लेता हूं. मेरे द्वारा बनाई गई कुछ तस्वीर समाचार पत्रों में भी छप चुकी है”.

हमारी अभी तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल तस्वीर AI की मदद से तैयार की गई है. इसलिए हमने भी MidjourneyAI की मदद से रिसर्च लैब में प्रधानमंत्री मोदी को दिखाती एक तस्वीर तैयार की. आप बूम द्वारा तैयार की गई तस्वीर को नीचे देख सकते हैं.



बूम ने पिछले दिनों ऐसी कई तस्वीरों का फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे असल मानकर शेयर किया जा रहा था. लेकिन जब हमने उसकी पड़ताल की तो पता चला कि यह AI की मदद से तैयार की गई है.

Related Stories