सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमें वह किताब पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी उद्योगपति गौतम अडानी को बचाने के नुस्खे की किताब पढ़ रहे हैं. तस्वीर में किताब का नाम 'अडानी को बचाने के 101 तरीके' (101 WAYS TO SAVE ADANI) नज़र आ रहा है.
दरअसल हिंडेनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों के मूल्यों में भरी गिरावट दर्ज की गयी और यह अभी तक जारी है. रिपोर्ट में अडानी के ऊपर वित्तीय अनियमितताओं सहित अनेक आरोप भी लगाए गए थे जिसके बाद से ही राजनीतिक विपक्षी दल ईडी (ED) और संयुक्त संसदीय समिति (जॉइंट पार्लियामेंटरी कमिटी) का गठन कर मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.
सरकार ने अभी तक कोई मांग नहीं मानी है जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर गौतम अडानी को बचाने का आरोप लगाता रहा है. इसी सन्दर्भ में पीएम मोदी पर व्यंग कसते हुए वायरल तस्वीर शेयर की जा रही है.
बूम ने पाया वायरल तस्वीर पुरानी व एडिटेड है. असल तस्वीर में पीएम मोदी के हाथों में 'गेटिंग इंडिया बैक ऑन ट्रैक' (Getting India Back on Track) नाम की किताब है.
नहीं, इस तस्वीर में सोनिया गांधी के पैर छूने वाले व्यक्ति मनमोहन सिंह नहीं हैं
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए व्यंग में लिखा,' 101 Ways To Save Adani'.
फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है जिसे यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 08 जून 2014 को कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस की वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज़ में वायरल तस्वीर के समान तस्वीर मिली. प्रेस रिलीज़ के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री बनने के दो सप्ताह बाद, नरेंद्र मोदी ने आज 7 रेस कोर्स रोड पर 'गेटिंग इंडिया बैक ऑन ट्रैक: एन एक्शन एजेंडा फॉर रिफॉर्म' नामक किताब का विमोचन किया.
आगे बताया गया कि यह किताब बिबेक देबरॉय, एशले जे. टेलिस और रीस ट्रेवर द्वारा संपादित की गई है. इस अवसर पर तात्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली और भारती इंटरप्राइज के सीईओ सुनील मित्तल भी मौजूद रहे.
31 अगस्त 2017 के 'द वायर' के लेख में भी यह तस्वीर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के कुछ सप्ताह के बाद की बताई गयी है.
इस किताब के विमोचन समारोह का वीडियो प्रधानमंत्री के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 08 जून 2014 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो में प्रधानमंत्री को स्पष्ट तौर पर 'गेटिंग इंडिया बैक ऑन ट्रैक' नामक किताब के साथ देखा जा सकता है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गयी जानकारी भी इसकी पुष्टि करती है.
नीचे हमने वायरल तस्वीर और असल तस्वीर की तुलना की है.
PM मोदी के हाथों से महिला के सिलिंडर न लेने के दावे से वायरल वीडियो एडिटेड है