फास्ट चेक
नहीं, इस तस्वीर में सोनिया गांधी के पैर छूने वाले व्यक्ति मनमोहन सिंह नहीं हैं
बूम ने पाया कि तस्वीर 29 नवंबर 2011 को नई दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन की है, जब एक प्रतिनिधि ने सोनिया गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.
Claim
"ये थे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री कम से कम इनकी उम्र का ही लिहाज कर लिया होता.."
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. इस तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के पैर छूते हुए नहीं दिख रहे हैं. हमारी जांच में पता चला कि तस्वीर 29 नवंबर 2011 को नई दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन की है. इस दौरान एक प्रतिनिधि ने सोनिया गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी के पैर छूते दिखाती है
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False