HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी के चाय पीने का यह वीडियो हालिया कर्नाटक चुनाव के दौरान का नहीं है

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो 2022 में हुए उत्तरप्रदेश चुनाव के दौरान का है, जब पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो के बाद अस्सी घाट स्थित पप्पू की दूकान पर चाय पीने पहुंचे थे.

By -  Runjay Kumar |

4 May 2023 11:44 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी एक दुकान पर चाय पी रहे हैं और दुकानदार इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह हालिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान का है.

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. यह वीडियो 2022 में हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है, जब पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो के बाद अस्सी घाट स्थित पप्पू की अड़ी पर चाय पीने पहुंचे थे.

करीब 45 सेकेंड के वायरल वीडियो में पीएम मोदी एक चाय दुकान में बैठकर चाय पीते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी मौजूद हैं. साथ ही वीडियो में चाय दुकानदार को इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देने के दौरान यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि पीएम मोदी ने उसके चाय की ख़ूब तारीफ़ की.

वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए कैप्शन में इसे कर्नाटक चुनाव के दौरान का बताया गया है. फ़ेसबुक पर मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है, “कर्नाटक चुनाव में चाय पीते हुए देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी”.



फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो से जुड़े अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि क़रीब 33 सेकेंड पर चाय दुकानदार ने अपना नाम मनोज बताया है. इसलिए हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से न्यूज़ रिपोर्ट्स खंगाली तो हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 5 मार्च 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.



“UP Chunav 2022: रोड शो के बाद देर रात पप्पू की चाय पीने पहुंचे पीएम मोदी, उन्हें अपने बीच देख लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना” हेडिंग के साथ प्रकाशित इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़ी कई अन्य तस्वीर भी मौजूद थी.

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में रोड शो के बाद अस्सी घाट स्थित पप्पू की अड़ी पर चाय पीने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चाय की दुकान पर बैठे लोगों से भी बातचीत की थी. साथ ही रिपोर्ट में दुकानदार मनोज के हवाले से यह भी बताया गया था कि पीएम मोदी ने उसके दुकान के चाय की तारीफ़ भी की थी और उसे खूब तरक्की करने का आशीर्वाद भी दिया था.

इससे जुड़ी रिपोर्ट हमें नवभारत टाइम्स और जनसत्ता की वेबसाइट पर भी मिली.

जांच में हमें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर 4 मार्च 2022 को अपलोड किए गए दो वीडियो भी मिले. दोनों ही वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को पप्पू की अड़ी पर चाय पीते हुए देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में उसी दुकानदार को भी देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में भी मौजूद है.



इसके बाद हमने उस वीडियो की भी पड़ताल की, जिसमें दुकानदार पीएम मोदी के चाय पीने पर प्रतिक्रिया देता हुआ नज़र आ रहा है. हमें रिवर्स इमेज सर्च की मदद से उक्त वीडियो का लंबा वर्जन स्ट्रीट फ़ूड मेनिया नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. यह वीडियो 30 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में शुरूआती हिस्से से ही उक्त दुकानदार को पीएम मोदी के चाय पीने के दौरान हुए अनुभवों को बताते हुए सुना जा सकता है.



सुदर्शन न्यूज़ का फ़र्ज़ी दावा, बेंगलुरु का यह वीडियो बच्चा चोरी की घटना का नहीं है

Related Stories