HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

BRICS के फोटो सेशन में PM मोदी को शामिल न करने का दावा भ्रामक है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 के आखिरी दिन 24 अक्टूबर का 'ब्रिक्स प्लस' सेशन के दौरान का है. जबकि पीएम मोदी 23 अक्टूबर को ही रूस से भारत के लिए रवाना हो चुके थे.

By - Rohit Kumar | 25 Oct 2024 5:19 PM IST

रूस के कजान शहर में आयोजित हुए ब्रिक्स सम्मेलन 2024 में एक फोटो सेशन के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैर मौजूदगी पर सवाल कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 24 अक्टूबर 2024 का सम्मेलन में 'ब्रिक्स प्लस' सेशन के दौरान का है जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हिस्सा लिया था. जबकि पीएम मोदी की यात्रा दो दिन (22-23 अक्टूबर) के लिए ही शेड्यूल थी. वह 23 अक्टूबर 2024 को ही भारत के लिए रवाना हो गए थे. 

गौरतलब है कि यह सम्मेलन 22 से 24 अक्टूबर तक चला जिसके आखिरी दिन 'ब्रिक्स प्लस' सेशन आयोजित हुआ था.  

वायरल वीडियो में दिए गए टेक्स्ट में लिखा है, 'मोदी कहां हैं'. एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विश्व गुरु कहां है? डंका बज रहा है'.

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'BRICS वाली मीटिंग में विश्व गुरु गायब क्यों है. मोदी का विदेशों में डंका बजता है.'


केरल कांग्रेस (आर्काइव लिंक) के एक्स हैंडल ने भी वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया. 

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो 'ब्रिक्स प्लस' सेशन के दौरान का है

बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो 24 अक्टूबर 2024 का 'ब्रिक्स प्लस' सेशन के दौरान का है, जबकि पीएम मोदी 23 अक्टूबर 2024 की शाम को ही रूस से रवाना हो चुके थे . ऐसे में ब्रिक्स प्लस के सेशन में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हिस्सा लिया था. 

वायरल वीडियो में न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो है. वीडियो में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर दिखाई दे रहे हैं. हमें एएनआई के एक्स अकाउंट पर 24 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स प्लस प्रारूप में एक्सपो अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के साथ'.


पीएम मोदी की यात्रा दो दिन के लिए शेड्यूल थी     

इसके अलावा पीएम मोदी की ब्रिक्स यात्रा दो दिन (22-23 अक्टूबर 2024) के लिए ही
शेड्यूल
थी.
 सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 22 अक्टूबर को रूस के कजान पहुंचे. इस दौरान वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की बैठकों में शामिल हुए. साथ ही दो सत्रों को संबोधित भी किया.

वहीं 23 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट के शुरू होने से पहले अन्य वैश्विक नेताओं के साथ फैमिली फोटो सेशन में हिस्सा लिया था.


इसके बाद पीएम मोदी 23 अक्टूबर 2024 की शाम को ही भारतीय समयानुसार, 7 बजकर 20 मिनट के आसपास कजान से भारत के लिए रवाना हो गए. (सोर्स-डीडी न्यूज, एएनआई). 



भारतीय समयानुसार 23-24 अक्टूबर 2024 की रात लगभग 12 बजकर 30 मिनट के आसपास पीएम मोदी दिल्ली पहुंच चुके थे. इस तरह यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रहा फोटो सेशन 24 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुआ था, तब तक मोदी भारत वापस आ चुके थे.

ब्रिक्स सम्मेलन 2024 में शामिल पीएम मोदी पर डीडी न्यूज की कवरेज को यहां देखा जा सकता है. 

Full View


BRICS सम्मेलन क्या है

ब्रिक्स (BRICS) दुनिया की पांच (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) प्रमुख उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है, जिसका उद्देश्य वैश्विक आर्थिक व्यवस्था को संतुलित करना, आपसी सहयोग बढ़ाना और विकासशील देशों की आवाज को मजबूत करना है. 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कजान में 22-24 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित हुआ. 

क्या है ब्रिक्स प्लस?

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन 24 अक्टूबर 2024 को ब्रिक्स प्लस सेशन आयोजित हुआ. 'ब्रिक्स प्लस' ब्रिक्स समूह का एक विस्तारित प्रारूप है, जिसका उद्देश्य अन्य उभरती हुई और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को इसमें शामिल करके सहयोग का दायरा बढ़ाना है. ब्रिक्स प्लस की मीटिंग में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हिस्सा लिया था. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इसी ब्रिक्स सम्मेलन में ब्रिक्स प्लस सेशन के दौरान का है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 के प्रोग्राम सूची को यहां देखा जा सकता है.

Tags:

Related Stories