HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या PM मोदी ने 'हर घर जल' योजना को लेकर संसद में झूठ बोला? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि पीएम मोदी ने लोकसभा में 2014 के बाद के आंकड़ें बताये थे जबकि राज्यसभा में उन्होंने आज़ादी के बाद से कुल लाभार्थियों की संख्या बतायी.

By - Sachin Baghel | 19 Feb 2023 11:34 AM GMT

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 'हर घर जल योजना' के लाभार्थियों की संख्या को लेकर झूठ बोला है. 

आगे कहा जा रहा है कि लोक सभा में पीएम मोदी ने नल जल योजना के लाभार्थियों की संख्या 08 करोड़ बतायी जबकि अगले ही दिन राज्यसभा में वह इस संख्या को बढ़ाकर 11 करोड़ कर देते हैं. महज 21 घंटे में '𝟯 करोड़' लाभार्थी बढ़ गए.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. पीएम मोदी ने लाभार्थियों की संख्या में कोई हेरफेर नहीं किया है. 

कर्नाटक में युवक को गोली मारने का वीडियो यूपी का बताकर वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए दावा लिखा,'सरेआम मोदी का झूठ पकडाया !!! लोकसभा में मोदी ने बताया कि नल जल योजना के लाभार्थी '𝟴 करोड़' हैं। दूसरे ही दिन राज्यसभा में मोदी नल जल योजना के लाभार्थी की संख्या'𝟭𝟭 करोड़' बताते हैं। महज 21 घंटे में '𝟯 करोड़' लाभार्थी बढ़ गए। आरएसएस की पहली ट्रेनिंग ही झूठ से शुरू होती है।'. 


फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ यह वीडियो बेहद वायरल है जिसे यहाँ देखा जा सकता है.



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो में दी गई जानकारी की मदद से पीएम मोदी के भाषण का वीडियो का फ़ुल वर्ज़न खोजना शुरू किया. इस दौरान हमें यह वीडियो संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 08 फरवरी 2023 को अपलोड हुआ मिला. इस वीडियो में 57 मिनट 30 सेकंड की समयावधि पर हम पीएम मोदी के ‘हर घर जल योजना’ पर दिए गए भाषण को सुन सकते हैं..

Full View

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के उत्तर में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे. विपक्ष को घेरने के लिए पीएम मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों को बताते हुए कहते हैं कि, 'आदरणीय अध्यक्ष जी आज़ादी के 75 साल बीत गए, 08 करोड़ परिवारों को आज नल से जल मिला है, वो माताएं तुम्हारे झूठ को कैसे स्वीकार करेंगी'.  

 09 फरवरी 2023 को संसद टीवी पर राज्यसभा में दिया गया पीएम मोदी का पूरा भाषण बूम ने देखा. भाषण के 13 मिनट 15 सेकंड पर राज्यसभा में वह बोलते हैं कि "आज़ादी के बाद अब तक यानि हमारी सरकार आने तक सिर्फ 3 करोड़ घरो में नल से जल मिलता था. आदरणीय सभापति जी पिछले तीन-चार साल में आज 11 करोड़ घरों को नल से जल मिल रहा है".

Full View

इससे स्पष्ट होता है कि पीएम मोदी ने नल- जल योजना के लाभार्थियों की संख्या में कोई हेरफेर नहीं किया है. लोकसभा में वह अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान (2014 से अब तक) लाभार्थियों की संख्या बताते हैं जबकि राज्यसभा में वह आज़ादी के बाद से अब तक नल से जल पहुँचने वाले घरों की संख्या बताते हैं. 

अधिक स्पष्टता के लिए हमने जल जीवन मिशन की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला. वेबसाइट पर जल जीवन मिशन के शुरू होने से पहले (15 अगस्त 2019 से पहले) नल से जल पहुँचने वाले घरों की संख्या लगभग 3 करोड़ 23 लाख दर्ज है. आज की दिनांक तक यह संख्या 11 करोड़ 20 लाख से अधिक है. 


बांग्लादेशी स्कूली छात्र की हत्या की घटना फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल 

Related Stories