फैक्ट चेक

पीएम मोदी के नाम से वायरल संविधान को बदलकर मनुस्मृति लाने का दावा झूठा है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि मूल वीडियो में पीएम मोदी ने संविधान को बदलने की बात नहीं की है. अधूरे वीडियो कोे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

By - Rohit Kumar | 15 April 2024 2:37 PM IST

पीएम मोदी के नाम से वायरल संविधान को बदलकर मनुस्मृति लाने का दावा झूठा है

भारतीय संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर बयान देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में पीएम मोदी कहते सुनाई पड़ रहे हैं, "जहां तक संविधान का सवाल है आप मान कर चलिए और मोदी के शब्द लिखकर रखिए, बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं."

दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी वर्तमान संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान लाने की बात कह रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है, पीएम मोदी ने संविधान को बदलने की बात नहीं की है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. सभी राजनीतिक दल अपने पूरे दम-खम के साथ मैदान में हैं.  

एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाऊंगा जिसे स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी आकर खत्म नहीं कर सकते है.'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. 


आर्काइव पोस्ट यहां देखें.



फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से सुना. वीडियो में पीएम मोदी कहते सुनाई पड़ रहे हैं, "जहां तक संविधान का सवाल है, आप मान कर चलिए और मोदी के शब्द लिखकर रखिए, बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं."

बूम ने गूगल पर वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. दैनिक जागरण और राजस्थान तक की वेबसाइट पर 13 अप्रैल 2024 की न्यूज रिपोर्ट में इसी बयान का जिक्र मिला.

जनसत्ता के रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्थान के बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने  कांग्रेस के इस आरोप पर हमला किया कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई तो वह संविधान बदल देगी. पीएम मोदी बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

हमें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर बाड़मेर की इस जनसभा का वीडियो मिला. वीडियो में 19 मिनट 21 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है. पूरे वीडियो में कहीं पर भी पीएम मोदी संविधान को बदलकर मनुस्मृति लाने की बात नहीं करते हैं. 

Full View

वीडियो में 17 मिनट 11 सेकंड से पीएम मोदी कांग्रेस पर संंविधान के नाम पर झूठ बोलने और आपात काल लगाकर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाते हुए हमला करते हैं. पीएम मोदी कांग्रेस पर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं देने का आरोप लगाते हैं. इसके बाद पीएम मोदी कहते हैं, "मोदी है जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया, बाबा साहेब से जुड़े पंच तीर्थों का विकास किया."

इसके बाद पीएम मोदी 400 सीट की बात करते हुए कहते हैं, "देश कांग्रेस को सजा देना चाहता है और साफ कर देने का मन बना लिया है." और आगे कहते हैं कि बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने 10 मार्च 2024 को एनडीए को 400 सीटें मिलने पर संविधान को बदले जा सकने की बात कही थी. इसके बाद पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया था. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर मनुवादी मानसिकता थोपने का आरोप लगाया था.


Tags:

Related Stories