हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 बैठक के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भव्य स्वागत होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जी-20 बैठक के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पीएम मोदी को 8 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो हालिया जी-20 बैठक का नहीं बल्कि साल 2016 का है, जब पीएम मोदी ने अमेरिका में कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र के संबोधित किया था.
क्या गुजरात में टिकट मिलते ही पीएम मोदी पर हमलवार हुए हार्दिक पटेल? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेज़ी में कैप्शन दिया, "Our Respected PM Modi recieved standing ovation for 8 times during his address in G 20 meeting."
(हिंदी अनुवाद- हमारे आदरणीय पीएम मोदी जी 20 बैठक में अपने संबोधन के दौरान 8 बार स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किया.)
पोस्ट यहां देखें.
क्या गुजरात में वोट के लिए महिला के पैरों में गिरे BJP नेता? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि वीडियो के दायीं ओर ऊपर 'INDIA TODAY' का लोगो है.
इससे हिंट लेते हुए हमने वीडियो को खोजा तो इंडिया टुडे के फ़ेसबुक पेज पर यह वीडियो 9 जून 2016 को अपलोड हुआ मिला.
हमने इससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली तो डीएनए की एक रिपोर्ट मिली.
9 जून 2016 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी सांसदों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का कैपिटल हिल में भव्य स्वागत किया. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संयुक्त बैठक में अपने 48 मिनट के भाषण के दौरान, पीएम मोदी को 9 स्टैंडिंग ओवेशन और 33 तालियाँ मिलीं.
हमें अपनी जांच के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका के कैपिटल हिल में अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने का फ़ुल वीडियो संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 जून 2016 को अपलोड हुआ मिला.
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि 15-16 जून को इंडोनेशिया के बाली में संपन्न हुई जी-20 बैठक में पीएम मोदी को स्टैंडिंग ओवेशन मिलने के दावे से वायरल हो रहा वीडियो असल में जून 2016 का है.