क्या गुजरात में वोट के लिए महिला के पैरों में गिरे BJP नेता? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय की है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति महिला के पैरों में लेटा हुआ दिख रहा है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से डरकर बीजेपी गुजरात में इस तरह से प्रचार करने लगी है. कुछ पोस्ट्स में लेटे हुए व्यक्ति को गुजरात का शिक्षा मंत्री जीतू वघानी बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया यूज़र्स बीजेपी पर व्यंग करते हुए तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर गुजरात की नहीं है अपितु 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय की है.
फुटबॉल स्टेडियम में नमाज़ अदा कर रहे लोगों का ये वीडियो क़तर नहीं, रूस का है
ट्विटर पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'कोई अचानक आपके पैरो में गिर पड़े तो जरूरी नहीं वो शराबी हों बल्कि #राहुलगांधी जी कि #भारत_जोड़ो_यात्रा का जलवा है जिसके खौफ से यह सब हो रहा है #गुजरात में डोर टू डोर प्रचार चल रहा है #भाजपा_डर_गई'.
तस्वीर में गुजरात के शिक्षा मंत्री को बताते हुए एक यूज़र ने ट्वीट किया.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 'वन इंडिया हिंदी' की 2 मार्च 2020 को अपडेट की गयी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने विभिन्न तरह से प्रचार करना शुरू कर दिया है. पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी संजय सिंह ने अनोखे तरीके से प्रचार शुरू किया है. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने शिव विहार इलाके में लोगों विशेषकर बुजुर्गों के पैरों में लेटकर वोट मांगे.
वन इंडिया हिंदी के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 5 फ़रवरी 2020 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो का शीर्षक 'दिल्ली विधानसभा 2020 में वोट के लिए चरणों में लोट रहे BJP प्रत्याशी संजय सिंह' है.
न्यूज़ हिमाचली नामक पोर्टल की 06 फ़रवरी 2020 की रिपोर्ट में भी इस तस्वीर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह के अनोखे चुनाव प्रचार की बताई.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर का हालिया गुजरात चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दिल्ली विधानसभा 2020 के चुनाव की वोटिंग 8 फ़रवरी 2020 को हुई थी. 11 फ़रवरी 2020 को चुनाव परिणाम आये थे जिसमें आम आदमी पार्टी ने 62 सीट जीतकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया था.
मथुरा सूटकेस मर्डर मामले से जोड़कर वायरल हो रहा सांप्रदायिक दावा फ़र्ज़ी है