क्या गुजरात में टिकट मिलते ही पीएम मोदी पर हमलवार हुए हार्दिक पटेल? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि गुजरात चुनाव से जोड़कर वायरल हार्दिक पटेल का यह वीडियो पुराना है, जब वो कांग्रेस पार्टी में थे.
बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मिलते ही हार्दिक पटेल ने अपना रंग बदल लिया और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो झूठ बोलते हैं, झूठा वादा करते हैं.
हालांकि, बूम की जांच में वायरल वीडियो पुराना निकला, जब वो कांग्रेस पार्टी में थे. इसका गुजरात विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
18 सेकंड के इस वीडियो में हार्दिक पटेल पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहते हैं, "कालाधन लाकर 15 लाख खाते में दिलवाऊंगा, नहीं दिलवाये. वो झूठ बोलते हैं, हम झूठ नहीं बोलते. हम तो जो हक़ीक़त देखते हैं, वहां भाड़े की भीड़ आती है, भाड़े की भीड़ लायी जाती है."
आगे वीडियो में वोइस ओवर में बताया गया है, "नामांकन भरने के बाद हार्दिक ने खिसका दी मोदी जी की ज़मीन. भाजपा में हडकंप. गुजरात विधानसभा ..."
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर चुनाव से जोड़कर नित नए दावे वायरल हो रहे हैं. बीजेपी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वीरमगाम विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. इससे पहले हार्दिक कांग्रेस पार्टी में थे. वायरल वीडियो इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.
एक ट्विटर यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "बीजेपी का टिकट मिलते ही रंग में आ गए हार्दिक पटेल ,, कहा , साहब , झूठ बोलते हैं झूठे वादे करते हैं ,, मैं नहीं करता अपनी पार्टी के ,, सर्वे सर्वा पर इल्जाम???"
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इसी दावे के साथ वायरल अन्य ट्वीट यहां और यहां देखें.
फ़ेसबुक पर भी हार्दिक पटेल का यह वीडियो ख़ूब शेयर किया गया है.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फुटबॉल स्टेडियम में नमाज़ अदा कर रहे लोगों का ये वीडियो क़तर नहीं, रूस का है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो को देखा और पाया कि वीडियो के दायीं तरफ ऊपर 'संवाद समाचार' का लोगो नज़र आता है.
इसके बाद, हमने इस चैनल को यूट्यूब पर खोजा तो 18 नवंबर 2022 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न मिला.
इस वीडियो के शुरुआती हिस्से में हार्दिक पटेल बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना करते नज़र आते हैं. आगे वीडियो में बताया गया है कि हार्दिक पटेल का यह बयान उस समय का है जब वो कांग्रेस पार्टी में थे.
इससे स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो हालिया तो कतई नहीं है और इसका गुजरात चुनाव से कोई संबंध नहीं है. क्योंकि हार्दिक पटेल 2 जून 2022 को बीजेपी में शामिल हुए थे, उससे पहले कांग्रेस में थे.
इससे हिंट लेते हुए हमने खोज की तो 'संवाद 365' नाम के ही एक चैनल पर 5 मई 2019 का एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश के कौशांबी आये और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हार्दिक पटेल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश पासी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आये थे.
इस वीडियो में 1 मिनट 5 सेकंड की समयावधि पर हार्दिक पटेल को वही बातें कहते हुए सुना जा सकता है, जो बातें वायरल वीडियो में हैं.
इस दौरान वो पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहते हैं कि पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने केवल झूठ बोलने का काम किया है. इस बीच हार्दिक पटेल रोज़गार, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने और कालाधन लाकर 15 लाख खाते में डालने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नज़र आते हैं.
5 मई 2019 को अमर उजाला की रिपोर्ट में हार्दिक पटेल की कौशांबी में जनसभा का ज़िक्र किया गया है.
हार्दिक पटेल ने अपने 4 मई 2019 के फ़ेसबुक पोस्ट में भी कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने की तस्वीरें शेयर की थीं.
क्या गुजरात में वोट के लिए महिला के पैरों में गिरे BJP नेता? फ़ैक्ट चेक