HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बाइक पर महिला का शव ले जाते पति और बेटे की ये तस्वीर कहाँ की है?

वायरल तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये विचलित करने वाली तस्वीर उत्तर प्रदेश से है.

By - Devesh Mishra | 24 Jan 2022 8:15 PM IST

कोरोनो महामारी की दूसरी लहर में देश के कई अन्य हिस्सों से कई विचलित करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. चूंकि अगले महीने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्या अहम चुनावी मुद्दा है और इसी के तहत कुछ पुरानी तस्वीरें फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हैं.

हरियाणा में अग्नि तपस्या कर रहे साधु की तस्वीर हिमालय की बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश की लचर व्यवस्था को दिखाती है. तस्वीर में दो लोग बाइक पर एक बुज़ुर्ग महिला का शव लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर कर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री की आलोचना की जा रही है. वायरल तस्वीर के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, "योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस न मिलने के कारण शव को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए पिता पुत्र."

यूपी चुनाव के लिए जारी कांग्रेस घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल

फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "उत्तर प्रदेश में बाबा जी का विकास ऐ है"


एक अन्य यूज़र ने लिखा 'उत्तर प्रदेश के जागरूक मतदाताओं से अपील है कि ऐसे दृश्यों को वोट डालते समय जरूर ध्यान करना'. 


(पोस्ट यहाँ, यहाँ, यहाँ देखें)

फ़ैक्ट-चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि ये तस्वीर उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि बिहार के पूर्णिया की है. हालांकि ये दावा सच है कि एंबुलेंस न मिलने की वजह से महिला के शव को उसके पति और बेटे द्वारा बाइक पर ले जाया गया था.

भाजपा समर्थकों की आपसी भिड़ंत का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो ये तस्वीर हमें 4 जून 2017 को प्रकाशित हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये मामला पूर्णिया के एक सरकारी अस्पताल का है जहां शंकर साह नाम के एक व्यक्ति की पत्नी की बीमारी के चलते अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.

रिपोर्ट के अनुसार शंकर ने अस्पताल प्रशासन से पत्नी का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग को तो उन्होंने कहा की वह इसका इंतेज़ाम  खुद करें. शंकर ने जब एंबुलेंस वालों से बात की तो वे ढाई हजार रुपए मांग रहे थे, शंकर इतना भुगतान करने में असमर्थ थे इसलिए अपने बेटे के साथ बाइक पर ही शव ले गांव ले जाने लगे. शंकर और उनका बेटा पंजाब में मजदूरी करते थे.


छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हमले की पुरानी तस्वीरें हालिया घटना से जोड़कर वायरल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अस्पताल स्टाफ में कुछ लोगों को सस्पेंड भी किया गया था.

Tags:

Related Stories