फैक्ट चेक

CEAT टायर्स का पुराना विज्ञापन बीजेपी विरोधी टैगलाइन के साथ हो रहा वायरल

बूम ने पाया कि 2017 के CEAT टायर के ऐड को एडिट करके राजनीतिक विज्ञापन बनाकर बीजेपी के खिलाफ वोटिंग की अपील की जा रही है.

By - Shefali Srivastava | 4 May 2024 1:57 PM IST

CEAT टायर्स का पुराना विज्ञापन बीजेपी विरोधी टैगलाइन के साथ हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ वोटिंग की अपील की जा रही है. वीडियो में एक शख्स कैरी बैग के लिए भुगतान से इनकार कर हाथ में सारा सामान उठाता दिख रहा है. बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो असल में CEAT टायर का पुराना विज्ञापन है जिसे क्रॉप करके बीजेपी विरोधी टैगलाइन के साथ एडिट किया गया है.

गौरतलब है कि देश की 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव जारी है. वायरल वीडियो एक वॉइस ओवर 'पैसे बचाने हैं...' के साथ खत्म होता है. इसके बाद 'मोदी हटाओ', 'पैसे बचाओ', 'बेटी बचाओ', 'डेमोक्रेसी बचाओ', 'देश बचाओ' के ग्राफिक्स दिखाई देते हैं.

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पैसे बचाने हैं, मोदी हटाओ, पैसे और देश दोनों बचाओ.'

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2017 में प्रसारित हुए CEAT टायर का विज्ञापन है जिसे क्रॉप करके एडिट किया गया है. साथ ही उसमें बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील वाले ग्राफिक्स अलग से जोड़े गए हैं.

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इनविड टूल की मदद से कीफ्रेम लेकर यानडेक्स (Yandex.com) पर सर्च किया. यहां हमें CEAT Tyres के फेसबुक पेज पर 8 जून 2017 को शेयर किया गया ओरिजनल ऐड मिला. इससे स्पष्ट हुआ कि यह CEAT के फ्यूल्सस्मार्ट टायर का प्रमोशन था.


Full View


पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

37 सेकंड लंबे ओरिजनल वीडियो के आखिर में 'मोदी हटाओ' जैसी कोई टैग लाइन नहीं थी, बल्कि कंज्यूमर्स से पैसे बचाने के लिए CEAT टायर्स लगाने को कहा जा रहा है. CEAT Tyres के यूट्यूब हैंडल पर भी यह वीडियो 8 जून 2017 को पब्लिश हुआ था.

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी यह एडिटेड वीडियो वायरल हुआ था. बूम इंग्लिश की टीम ने तब इसका फैक्ट चेक किया था.

Tags:

Related Stories