HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कन्हैया कुमार का एडिटेड वीडियो उनके इस्लाम अपनाने के गलत दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अगस्त 2018 में एक चर्चा के दौरान कन्हैया कुमार के बयान को काट-छांट कर एडिट कर बनाया गया है.

By - Rohit Kumar | 4 May 2024 9:39 AM GMT

कांग्रेस नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा कि वह खुद को मुस्लिम बता रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो कन्हैया कुमार के अगस्त 2018 में दिए एक बयान को काट-छांट कर एडिट किया गया है. 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में मतदान हो रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर छठें चरण के दौरान 25 मई को मतदान होना है. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कन्हैया कुमार कहते सुनाई पड़ रहे हैं, "हमारा इतिहास यहां से जुड़ा हुआ है. हम सारे के सारे लोग अरब से चलकर यहां नहीं आए हैं. हम यहीं पर पले हैं, बड़ेे हैं और उस धर्म की जो खासियत थी और जो पुराने धर्म थे, जिसमें छुआछूत था, उसकी वजह से लोगों ने छोड़ करके इस धर्म को अपनाया है."

वीडियो में आगे कन्हैया कुमार कहते हैं, "क्योंकि ये पीस की बात करता है, बराबरी की बात करता है, मस्जिद में ऊंच-नीच नहीं होता है. इस आधार पर हमने इस धर्म को अपनाया है. इसको छोड़कर के हम नहीं जाएंगे... हम खुद को भी बचाएंगे और अपने जो है कौम को बचाते हुए इस देश को भी बचाएंगे. यह हमारी बुनियादी जिम्मेदारी है... अल्लाह के पास बहुत ताकत है. अल्लाह ताला हमारी रक्षा करे."

एक एक्स यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ये कन्हैया तो अब्दुल निकला भाई, मैं मुसलमान बन चुका हूं. सबको मुसलमान बन जाना चाहिए. पुराना (हिंदू) धर्म बेकार है. अल्लाह से ताकतवर कोई नही. इस्लाम में छुआछूत नही है.'


(आर्काइव पोस्ट)



फैक्ट चेक


बूम ने जांच में पाया कि कन्हैया कुमार के कमेंट वाली ओरिजनल क्लिप के तीन अलग-अलग हिस्सों को क्रॉप करके एक साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा है.

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यूट्यूब पर 6 सितंबर 2018 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. हालांकि वीडियो की क्वालिटी उतनी साफ नहीं थी पर वीडियो में One Channel नाम का एक लोगो लगा दिखाई दे रहा था. 

इससे संकेत लेकर फिर से गूगल पर सर्च करने पर हमें One Channel नाम के यूट्यूब चैनल पर 27 अगस्त 2028 को शेयर किया गया फुल वर्जन वाला वीडियो मिला. वीडियो का शीर्षक है, 'कन्हैया कुमार ने नांदेड़ में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोगों के सवालों के दिए जवाब'. 

Full View

वीडियो के विवरण में बताया गया कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के नांदेड़ दौरे के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के साथ चर्चा की. मुसलमानों को पाकिस्तान जाने की बात कहने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया. 

वीडियो में कन्हैया कुमार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर बात कर रहे थे. वे बीजेपी और उसके नेतृत्व वाली सरकार पर हिंदू-मुस्लमान की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला कर रहे थे.

हमने इस पूरे वीडियो को सुना और पाया कि वायरल वीडियो इसी के तीन अलग-अलग हिस्सों से जोड़कर बनाया गया है. वीडियो में 12:03 काउंटर से वायरल वीडियो के पहले, 16:01 से दूसरे और 15:12 काउंटर से तीसरे वाले हिस्से को सुना जा सकता है.

कन्हैया कुमार हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत की राजनीति करने वालों को जवाब दे रहे थे. वीडियो में 11 मिनट 22 सेकंड पर कन्हैया कुमार, मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाने की नसीहत देने वालों को देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के हवाले से कहते हैं,

"अबुल कलाम आजाद ने जामा मस्जिद की सीढ़ी से तकरीर किया और कहा कि यह मुल्क हम सबका है. किसी के कहने पर हम कहीं नहीं चले जाएंगे. इस मुल्क की मिट्टी में हमारा भी खून पसीना है. हमारा इतिहास यहां से जुड़ा हुआ है. हम सारे के सारे लोग अरब से चलकर यहां नहीं आए हैं. हम यहीं पर पले हैं, बड़ेे हैं. और उस धर्म की जो खासियत थी और जो पुराने धर्म, जिसमें छुआछूत था, उसकी वजह से लोगों ने छोड़ करके इस धर्म को अपनाया है. क्योंकि ये शांति की बात करता है, बराबरी की बात करता है, मस्जिद में ऊंच-नीच नहीं होता है. इस आधार पर हमने इस धर्म को अपनाया हैं. इसको छोड़कर के हम नहीं जाएंगे."



Related Stories