फैक्ट चेक

भुट्टा खा रहीं इंदिरा गांधी की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

वायरल तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इंदिरा गाँधी सी फ़ूड खा रही हैं.

By - Devesh Mishra | 4 Jan 2022 7:05 PM IST

भुट्टा खा रहीं इंदिरा गांधी की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

Claim

दत्तात्रेय ब्राम्हण की दादी Sea food का आनंद लेते हुए, वाकई कमाल की औरत थी वो और आज उसके पोता पोती कह रहे हैें कि वो ब्राम्हण हैं

Fact

सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो Sea Food (समुद्री जीवों से बना भोजन) खा रही हैं. ये तस्वीर इस बार इंस्टाग्राम पर शेयर की जा रही है. बूम पहले भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है और पाया कि वायरल तस्वीर में इंदिरा गाँधी Sea Food नहीं बल्कि भुना हुआ भुट्टा खा रही हैं. The Hindu के 25 सितंबर 2017 के एक आर्टिकल में इस तस्वीर को शेयर किया गया है. आर्टिकल के मुताबिक़ ये तस्वीर श्रीधर नायडू ने खींची थी जब पूर्व प्रधानमंत्री मक्के का भुना हुआ भुट्टा खा रही थीं. आर्टिकल में लिखा है कि श्रीधर नायडू ने इंदिरा गांधी की बहुत दुर्लभ तस्वीरें अपने कैमरे में खींची थीं. ये तस्वीर भी उन्होंने फ़ातेह मैदान क्लब में खींची थी जब वे भुट्टा खा रही थीं.


Tags:

Related Stories