HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अफ़ग़ानिस्तान की पुरानी तस्वीर को पाकिस्तान आर्थिक संकट से जोड़कर शेयर किया गया

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर अक्टूबर 2020 की है जब हज़ारों लोग अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तान का वीज़ा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे.

By - Mohammad Salman | 19 Feb 2023 5:13 PM IST

पाकिस्तान से आ रही आर्थिक संकट की ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि आईएमएफ़ द्वारा पाकिस्तान को क़र्ज़ देने से मना करने के बाद लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ये तस्वीर इस्लामाबाद की बताई जा रही है और दावा किया जा रहा है कि विदेश भागने के लिए वीजा लगवाने वालों की भीड़ पर लाठीचार्ज किया गया.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर असल में पुरानी है और अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद की है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान से इस समय गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बेहद निचले स्तर तक आ गया है और 3 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. नतीजतन महंगाई तेजी से बढ़ रही है और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार को जल्द से जल्द वित्तीय मदद की ज़रूरत है. हाल ही में पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के बीच बातचीत बेनतीजा रहने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका लगा है.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये आई है दिल को सुकून देने वाली खबर IMF ने पाकिस्तान को कर्जा नही दिया तो पाकिस्तान में खबर गरम है मुल्क नहीं बचेगा अब जिनके भी पास पासपोर्ट है वो सब मुल्क से भागने की फिराक में हैं । ये फोटु इस्लामाबाद से आई है विदेश भागने का वीजा लगवाने के लिए भगदड़ मच गई है। लाठी चार्ज होने की खबर है। वह मोदी जी क्या दांव खेला है। दिल्ली में बैठके बिना एक भी गोली चलाए पाकिस्तान चित्त.”



 पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.

इसी दावे के साथ तस्वीर को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड को सांप्रदायिक रंग देकर पेश किया जा रहा है

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो यह तस्वीर हमें रॉयटर्स की फ़ोटो गैलरी में 21 अक्टूबर 2020 को अपलोड हुई मिली.

इस तस्वीर के साथ शीर्षक दिया गया था - "अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान वीज़ा के लिए संघर्ष के दौरान मची भगदड़, 15 लोगों की मौत"


जबकि, तस्वीर के नीचे दिए गए डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद में 21 अक्टूबर, 2020 को पाकिस्तान वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए ज़रूरी टोकन लेने के लिए इंतजार करते अफ़ग़ान पुरुष.

हमें अपनी जांच के दौरान यही तस्वीर चाइना ग्लोबन टेलीविजन नेटवर्क (CGTN) की 21 अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट में भी मिली.

इस रिपोर्ट में तस्वीर का क्रेडिट रॉयटर्स को दिया गया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर में बुधवार को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए.

एक आधिकारिक बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि हजारों लोग वीजा लेने के लिए बुधवार की सुबह पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के पास एक फुटबॉल स्टेडियम में जमा हुए थे. इस बीच स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई और 10 महिलाओं और 3 पुरुषों सहित 13 अन्य घायल हो गए.

इसके अलावा, हमने पाया कि इसी तस्वीर को वॉयस ऑफ़ अमेरिका ने 21 अक्टूबर 2020 को अपने फ़ेसबुक पेज पर बतौर पोस्ट शेयर किया था.

Full View


4 फ़रवरी 2023 को प्रकाशित स्क्रॉल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच युवा पेशेवर बेहतर भविष्य की उम्मीद में विदेश जा रहे हैं. हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि जिस तस्वीर को शेयर करते हुए पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिखाने का दावा किया जा रहा है, असल में पुरानी और अफ़ग़ानिस्तान की है.

ज़ी न्यूज़ ने चलाई दिल्ली में पुराने वाहनों पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने की फ़र्ज़ी ख़बर

Tags:

Related Stories