सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है, जिसमें कुछ लोग डण्डे से मारने की कोशिश करते हुए सफेद कुर्ता पहने एक व्यक्ति को दौड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. जिस व्यक्ति को दौड़ाया जा रहा है, उसने गले में भगवा कलर का पट्टा भी डाल रखा है, उसके साथ कुछ सुरक्षा गार्ड भी हैं, जो उसे बचाते हुए गाड़ी पर बैठाकर ले जा रहे हैं. वीडियो को मध्यप्रदेश का बताते हुए इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं को क्षेत्र में काम न करने के कारण दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है.
ग़ौरतलब है कि इस महीने बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में आज 17 नवंबर को मतदान हो रहा है. 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स ये वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2021 में पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान का है, जब बीरभूम में कुछ लोगों ने बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफ़िले पर कथित तौर पर हमला कर दिया था.
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने अपने वेरिफ़ाइड X अकांउट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मध्यप्रदेश में जनता भाजपा नेताओं को क्षेत्र में दौड़ा दौड़ा कर मार पीट रही है उनके सुरक्षा कर्मी अपनी जान पर खेलकर भाजपा नेता को लेकर भागे लोग गाड़ियों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर रहे थे। भाजपा तो गयी देश से...."
अर्काइव पोस्ट यहां से देखें.
फे़सबुक पर भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर किया है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2021 में पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान का है, जब बीरभूम में कुछ लोगों ने बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफ़िले पर कथित तौर पर हमला कर दिया था.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें दैनिक बंगाली समाचार पत्र Sangbad Pratidin के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबे वर्जन वाला एक वीडियो मिला. 29 अप्रैल 2021 को अपलोड किये गए इस वीडियो का हिंदी अनुवादित शीर्षक, 'बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफिले पर बीरभूम के इलमबाजार में हमला हुआ' है.
इस वीडियो में 0 मिनट 25 सेकण्ड से 0 मिनट 55 सेकण्ड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है. वीडियो के विवरण में बताया गया कि यह घटना 2021 में पश्चिम बंगाल हो रहे चुनाव के दौरान की है, जब बीरभूम के इलमबाजार में बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफ़िले पर हमला हो गया था.
हमने इस वीडियो के विवरण से संकेत लेकर घटना से सम्बंधित ख़बर को गूगल पर बंगाली भाषा में कीवर्ड्स के साथ सर्च किया. हमें Anandabazar Patrika वेबसाइट पर 29 अप्रैल 2021 को प्रकाशित की गई एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि गुरुवार दोपहर बीरभूम के इलमबाजार क्षेत्र में आखिरी दौर की वोटिंग के दौरान बोलपुर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गंगोपाध्याय पर हमला हो गया. हमले के लिए बीजेपी ने तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं आरोप लगाया, वहीं तृणमूल ने इन सभी आरोपों से इनकार किया.
(गूलग ट्रांसलेटर की सहायता से बांगला से हिंदी अनुवादित)
Times of India ने 30 अप्रैल 2021 को ये ख़बर प्रकाशित की थी, जिसके अनुसार बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली पर इलमबाजार में हमला हुआ था. हमले के लिए गांगुली ने तृणमूल के कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया था.
दरअसल, साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
गृह मंत्री अमित शाह का बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने से मना करने का यह वीडियो क्लिप्ड है