सोशल मीडिया पर दिल्ली धमाके से जोड़कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है दिल्ली हमले के बाद डोभाल ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल और प्रतिक्रिया देने के संबंध में बयान दिया है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 18 अक्टूबर 2025 का है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर अपने विचार रखे थे.
वायरल वीडियो में डोभाल राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया की भूमिका और उसके इस्तेमाल के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि किसी घटना के बाद सोशल मीडिया पर जो भी प्रतिक्रिया या कंटेंट आना शुरू होता है वह चार से छह घंटे के अंदर नैरिटिव पर पकड़ बना लेता है. उसके बाद वाली प्रतिक्रियाओं पर लोगों का ध्यान नहीं जाता. अगर आप सबसे पहले प्रतिक्रिया देते हैं...इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि आपका नजरिया शुरुआत में ही सही तरीके के साथ बताया जा सके...
आगे उन्होंने बोला कि हमारे यहां जो तर्कसंगत प्रतिक्रियाएं आती हैं वह 12 -18 घंटे बाद आती हैं, उन्हें कोई नहीं पढ़ता...मेरे ख्याल से देश में देशभक्तों की और राष्ट्रवादियों की कमी नहीं है, बहुत सारे लोग हैं, जो लिखते हैं, थोड़ा समय का अभाव रहता है, थोड़ा टाइम निकालना पड़ेगा, थोड़े प्रयास करने होंगे, सोशल मीडिया को सोशल मीडिया से ही काउंटर किया जा सकता है.
क्या है वायरल दावा ?
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, दिल्ली ब्लास्ट के बाद NSA अजीत डोभाल का जी ने बेहद इम्पोर्टेन्ट बात बोली. "सोशल मीडिया पर सबसे पहले प्रतिक्रिया दें. झूठा नैरेटिव 4 घंटे के भीतर आता है, उसे सच से दबा दे. भारत में देशभक्तों की कोई कमी नहीं है." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
अक्टूबर 2024 का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर 25 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. वीडियो में वह सोशल मीडिया की जरूरत, इस्तेमाल और विश्वसनीयता के बारे में बात कर रहे हैं.
पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ा है वीडियो
एएनआई की 26 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, एनएसए डोभाल दिल्ली में "Indian Strategic Culture: Mahabharata & Kautilyan Ways of War’' नाम की पुस्तक के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए. पुस्तक को सेवानिवृत्त मेजर जनरल जीडी बख्शी ने लिखा है.
इसी कार्यक्रम के दौरान डोभाल ने युद्ध और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषय पर अपने विचार रखे. आगे उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव पर अपने विचार रखते हुए इसके इस्तेमाल को लेकर टिप्स दिए.


