अजीत डोभाल के नाम से बने फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अजीत डोभाल के नाम से बना यह ट्विटर अकाउंट फ़र्ज़ी है और डोभाल ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के नाम से बने एक फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल ट्वीट में लोगों से उत्तरप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बनने को लेकर उनकी राय मांगी गई है. ट्वीट में लोगों से सिर्फ़ यह पूछा गया है कि इससे कितने लोगों को ख़ुशी होगी.
बूम ने अपनी जांच में यह पाया है कि अजीत डोभाल के नाम से बना यह ट्विटर अकाउंट फ़र्ज़ी है और डोभाल ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं.
नाना पाटेकर के पैरोडी अकाउंट का ट्वीट असल मानकर शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा है, "अगर भविष्य में योगी आदित्यनाथ जी भारत के प्रधानमंत्री बन जाएं तो ऐसे कितने लोग है जिन्हें खुशी होगी, जय श्री राम"
वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया गया है जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्विटर हैंडल को ट्विटर पर खोजा. हमें वह ट्विटर अकाउंट मिला, जिसके बायो में साफ़ साफ़ लिखा हुआ दिखा कि यह उनका फैन अकाउंट है. अजीत डोभाल के नाम से बने इस अकाउंट के करीब 61 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इसके बाद हमने वायरल ट्वीट में लिखे शब्दों को ट्विटर पर सर्च किया तो हमें कई और ट्विटर अकाउंट पर हू-बहू यही ट्वीट मिला.
अपनी जांच के दौरान हमने अजीत डोभाल का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी खोजा तो हमें उनके नाम से बने कई ट्विटर अकाउंट मिले, लेकिन कोई वेरीफाईड अकाउंट नहीं मिला. जबकि आमतौर पर सरकार, प्रशासन से जुड़े लोगों, प्रमुख राजनीतिक व्यक्तियों और मशहूर लोगों के ट्विटर अकाउंट वेरीफाईड होते हैं.
इसी दौरान हमें पिछले साल 8 नवंबर 2021 को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने लिखा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल का ट्विटर पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है.
हमने पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम से वायरल से हुए फ़र्जी ट्वीट के स्क्रीनशॉट की पड़ताल की है. इसे यहां पढ़ें.
बता दें कि पिछले कुछ समय में कई मशहूर व्यक्तियों के नाम पर बने फ़र्जी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट के स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हुए हैं. बूम ने ऐसे कई फ़र्जी ट्विटर अकाउंट का फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
क्या आदित्य ठाकरे ने ट्विटर बायो से अपना 'मंत्री पद' हटा लिया है?