HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बुज़ुर्ग मुस्लिम का अपनी पोती से शादी करने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एक बांग्लादेशी यूट्यूबर ने मनोरंजन के उद्देश्य से नवम्बर 2022 में बनाया था.

By - Sachin Baghel | 9 July 2023 3:18 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति, बुजुर्ग से लड़ता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो में कई लोग मौजूद हैं और महिला को लेकर खींचातानी हो रही है. मुस्लिम धर्म को निशाना बनाते हुए वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक युवक ने अपने दादाजी से पत्नी का हलाला करवाया लेकिन दादाजी ने उसे अपनी ही पत्नी बना लिया और पत्नी ने भी दादा का साथ दिया. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. 

ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हलाला, ये मजहब की खूबसुर्ती. अपने ही दादाजी से बीवी का हलाला करवाया। दादाजी को इतना मज़ा आया कि उन्होंने बीवी परमानेंटली ही दबा ली। दादाजी तो दादाजी, बीवी भी बेवफा निकली." (आर्काइव लिंक)


फ़ेसबुक पर भी कई यूज़र्स ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. 


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो उसमें कई लोग हसंते हुए नज़र आ रहे हैं. इससे हमें इसके स्क्रिप्टेड होने का अंदेशा हुआ. 

बूम ने वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक बांग्ला भाषी फेसबुक पेज पर 8 जुलाई 2023 को पोस्टेड वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन मिला. इसमें कैमरे का एंगल वायरल वीडियो से एकदम उल्टा है बाकि सब समान है. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा हम 5 मिनट 56 सेकंड के टाइमस्टाम्प से देख सकते हैं.

Full View


वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में इस वीडियो को एक काल्पनिक नाटक बताया गया है जिसके द्वारा समाज की सच्चाई दिखाने की कोशिश गयी है. 


आगे और पड़ताल की शरमीन शकील (Sharmin Shakil) नाम के एक बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो को लम्बा वर्जन 25 नवम्बर 2022 को अपलोड किया हुआ मिला. बांग्ला में लिखे वीडियो का शीर्षक था '80 साल के दादा ने दामाद की बहू से रचाई शादी! रहस्यमय घटना'. नीचे संलग्न वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा हम 7 मिनट के बाद से देख सकते हैं.

Full View


वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि 'यह वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है और अगर आपको अच्छा लगता है तो अन्य वीडियो वीडियो भी देखें'. चैनल पर इसी तरह के अन्य वीडियो भी मौजूद हैं.


उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है जिसे मनोरंजन के उद्देशय से बनाया गया है. 

सहायक रिपोर्टिंग - Tausif Akbar, BOOM Bangladesh

 फ्रांस में कैथेड्रल में आग का पुराना वीडियो हालिया हिंसा से जोड़कर वायरल

Related Stories