सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के ऑफिस के एक सर्कुलर का स्क्रीनशॉट वायरल है. इसके साथ यह गलत दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 2024 के लोकसभा चुनावों के डेट्स की घोषणा कर दी है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है, ये सिर्फ संभावित डेट्स हैं. दिल्ली के सीईओ ने एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सर्कुलर में मेंशन तारीख अस्थायी है, इनका उल्लेख ईसीआई के चुनाव संबंधित गतिविधियों की योजना बनाने के संदर्भ के लिए किया गया था.
गौरतलब है कि इस साल 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है और 18वीं लोकसभा के चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियां तेज होने लगी हैं. इस चुनाव से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर यह सर्कुलर शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "16 फरवरी को लगेगी आचार संहिता, 16 मार्च तक टिकट वितरण, 16 अप्रैल 2024 से लोकसभा का चुनाव शुरू."
इसी मिलते-जुलते दावे से फेसबुक पर और भी यूजर्स ने इस सर्कुलर को शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
ऑनलाइन प्लेटफार्म एक्स पर भी कुछ यूजर्स ने इस सर्कुलर के साथ यही दावा किया है. यहां, यहां देखा जा सकता है.
फैक्ट चेक
सबसे पहले बूम ने वायरल सर्कुलर को ध्यान से पढ़ा. 19 जनवरी को जारी इस सर्कुलर को सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. मिसाओ द्वारा दिल्ली के सभी 11 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजा गया था.
सर्कुलर में लिखा गया था, "मुझे आपका ध्यान भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव योजना की ओर खींचने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसमें चुनाव के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ हरेक गतिविधि को शुरू करने और पूरा करने की समय-सीमा दी गई है. लोकसभा 2024 के आगामी आम चुनाव के लिए, आयोग ने संदर्भ के लिए चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गिनती के लिए अस्थायी रूप से मतदान का दिन 16.04.2024 दिया है."(अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
इस सर्कुलर में आयोग ने चुनाव अधिकारियों से इलेक्शन प्लानर में मेंशन हर गतिविधि को शुरू करने और पूरा करने के लिए दी गई समयसीमा का पालन करने का अनुरोध किया गया है.
इससे यह साफ था कि सर्कुलर में मेंशन डेट्स फाइनल डेट्स नहीं हैं, बल्कि चुनाव आयोग ने चुनावों की प्लानिंग के मद्देनजर यह अस्थाई डेट्स निकाले थे.
हमने आम चुनावों की तारीख के ऐलान के बारे में जानने के लिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की भी तलाश की. 12 फरवरी 2024 के एबीपी न्यूज में बताया गया है कि चुनाव आयोग ने अभी चुनावों के डेट्स को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
पुष्टि के लिए हम मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल पर गए. वहां हमें इन भ्रामक तारीखों को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में लिखा गया, 'एक सर्कुलर के संदर्भ में मीडिया के कुछ सवाल आ रहे हैं कि क्या लोकसभा चुनाव की 16-04-2024 तारीख संभावित है! यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए ईसीआई की चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के 'संदर्भ' के लिए किया गया था."
इसके अलावा हमें सीईओ, दिल्ली द्वारा पोस्ट किया गया एक प्रेस नोट भी मिला, जिसमें इस सर्कुलर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया कि 'चुनाव से संबंधित बड़ी संख्या में गतिविधियों की योजना बनाना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है. इसलिए, ईसीआई प्लानर, उन महत्त्वपूर्ण गतिविधियों को क्रमबद्ध करता है और उन कार्यों को शुरू करने और समाप्त करने के लिए एक संदर्भ बिंदु के रूप में 'काल्पनिक मतदान तिथि' प्रदान करता है... इस तारीख का वास्तविक कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ता है...उचित समय पर ईसीआई द्वारा चुनावों की तारीख की घोषणा की जाएगी."
इससे पहले भी भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख से संबंधित इस तरह के दावों को खंडित करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया था.
इन तथ्यों से स्पष्ट है कि वायरल सर्कुलर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. आम चुनाव 2024 के लिए वायरल सर्कुलर में मेंशन तारीख संभावित है, निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा अभी नहीं की है.