HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी का अश्लील गाने पर रील बनाने का दावा गलत है, पढ़ें फैक्ट चेक

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में मशहूर प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान परफॉर्म कर रही थीं.

By - Jagriti Trisha | 3 Jun 2024 6:06 PM IST

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है. इसमें राहुल गांधी, अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता एक स्टेज के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में भोजपुरी का गाना सुनाई दे रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी की मौजूदगी में भोजपुरी का यह अश्लील गाना बज रहा है और वह इसका लुत्फ उठा रहे हैं. 

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में राहुल गांधी मशहूर प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान की परफॉर्मेंस का वीडियो बना रहे थे. दरअसल दिसंबर 2022 में 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सुनिधि चौहान का एक कंसर्ट आयोजित किया गया था, यह वीडियो तभी का है.

बूम इस वीडियो का फैक्ट चेक इससे पहले जनवरी 2023 में भी कर चुका है. इस पड़ताल में बूम ने पाया था कि मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और सुनिधि चौहान के गाने को भोजपुरी गाने के साथ रिप्लेस कर दिया गया है.

एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दक्षिणपंथी यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा, 'अपने खानदानी संस्कार, मुजरा व अय्याशी का शौकीन राहुल गांधी रील बना रहा है और फिर बोलता है मोदी जी ने मुजरा का नाम लेकर चुनाव का स्तर गिरा दिया.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


 फैक्ट चेक 

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें एक्स पर 16 दिसंबर 2022 का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. इस पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि राहुल गांधी जयपुर में आयोजित सुनिधि चौहान के कंसर्ट में शामिल हुए. हमने पाया कि इसमें वायरल वीडियो वाला भोजपुरी गाना नहीं बल्कि सुनिधि चौहान अपने एक गाने पर परफॉर्म कर रही थीं.

पोस्ट का आर्काइव लिंक

यहां से लीड लेकर हमने जयपुर में हुए सुनिधि चौहान के इस कंसर्ट के बारे में ढूंढा. कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर 13 दिसंबर 2022 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि 16 दिसंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने के मौके पर राजस्थान के जयपुर में जानी-मानी सिंगर सुनिधि चौहान परफॉर्म करेंगी. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, जयराम रमेश समेत कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.   

16 दिसंबर 2022 की 'ईटीवी भारत' की रिपोर्ट के अनुसार, सुनिधि चौहान ने अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ मंच भी साझा किया.

'भारत जोड़ो यात्रा' के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर देखा जा सकता है.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा हमें यूट्यूब पर इस कार्यक्रम के वीडियो का एक ब्रीफ वर्जन भी मिला. करीब आधे घंटे के इस वीडियो में 16 मिनट के बाद सुनिधि चौहान का वह गाना सुना जा सकता है.  

Full View


2023 में फैक्ट चेक के दौरान हमें पत्रकार अखिलेश तिवारी के एक्स हैंडल पर भी यही वीडियो मिला था, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि राहुल गांधी सुनिधि चौहान के गाने पर झूम रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

उस समय कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज नितिन अग्रवाल ने भी अपने एक्स हैंडल पर इससे संबंधित कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल्स देखे जा सकते हैं.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

Tags:

Related Stories