रिजल्ट के बाद राहुल गांधी के थाइलैंड जाने के दावे से वायरल बोर्डिंग पास फेक है
बूम ने पाया कि मूल टिकट अजय अवतानी नाम के एक व्यक्ति का था. उन्होंने बूम को बताया कि यह टिकट 2019 का है जब वह विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट से दिल्ली से सिंगापुर जा रहे थे.
सोशल मीडिया पर विस्तारा एयरलाइन का एक बोर्डिंग पास वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि 5 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक जा रहे हैं. गौरतलब है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होंगे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल टिकट की फोटो को एडिट किया गया है. हमने मूल टिकट की खोज की और पाया कि यह अजय अवतानी नाम के एक व्यक्ति का था. उन्होंने बूम को बताया कि वह 2019 में विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट से दिल्ली से सिंगापुर गए थे.
वायरल टिकट में यात्री के रूप में राहुल गांधी का नाम और भारत से थाइलैंड के बैंकॉक की यात्रा की तारीख 5 जून 2024 लिखी है.
फेसबुक पर एक यूजर ने टिकट की तस्वीर के साथ लिखा, 'देखो एडवांस 5 जून की टिकट राहुल गांधी बुक करा लिए हैं.'
एक एक्स यूजर ने टिकट को शेयर करते हुए लिखा, 'पप्पू ने तो भागने की तैयारी पहले से ही कर ली है. समझ नही आ रहा कि मोदी के कन्याकुमारी से ध्यान करने के मीडिया कवरेज से कांग्रेस को दिक्कत क्या है. भाई तुम भी राहुल गांधी को बैंकॉक भेज उसका सीधा प्रसारण करवा दो. मोदी की कवरेज कोई नही देखेगा इसकी गांरटी हम भक्त लोग लेते हैं.'
फैक्ट चेक
बूम को वायरल टिकट की पड़ताल करने पर एक गड़बड़ी दिखी. टिकट पर दो जगह अलग-अलग फ्लाइट नंबर लिखा हुआ था. एक जगह पर 'UK121' लिखा गया जबकि दूसरे जगह पर 'UK115' लिखा गया था.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 'Live From A Lounge' नाम की एक वेबसाइट पर 7 अगस्त 2019 को प्रकाशित एक लेख मिला. इसमें शामिल टिकट की मूल तस्वीर में यात्री का नाम अजय अवतानी लिखा था.
इसमें दिल्ली से सिंगापुर के लिए यात्रा की तारीख 6 अगस्त 2019 लिखी थी.
नीचे वायरल तस्वीर और लेख में शामिल मूल तस्वीर के बीच तुलना दिखाई गई है.
इसके बाद हमने इस आर्टिकल के राइटर और लाइव फ्रॉम ए लाउंज के संस्थापक और संपादक अजय अवतानी से संपर्क किया. अजय अवतानी ने बूम से पुष्टि की कि लेख में 2019 के उनके टिकट की फोटो शामिल है जब उन्होंने दिल्ली से सिंगापुर की यात्रा की थी.
अवतानी ने बूम को बताया, "यह विस्तारा की पहली इंटरनेशनल फ्लाइट थी और मैं इसमें बैठा था. ऐसा लगता है कि जिसने भी यह फोटो एडिट की है वह टिकट पर दो जगहों पर लिखेे गए फ्लाइट नंबर में से एक जगह पर इसे बदलना भूल गया है."