HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नागा साधुओं का ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर ये वीडियो नूपुर शर्मा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. जानिए सच क्या है, इस रिपोर्ट में.

By -  Runjay Kumar |

15 Jun 2022 7:21 PM IST

भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर किए गए कथित आपतिजनक टिप्पणी के बाद कई जगहों पर मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. कई प्रदर्शनों में नूपुर शर्मा को कड़ी सज़ा देने की मांग की गई तो कहीं कहीं पूर्व भाजपा नेता को फांसी तक देने की भी मांग उठी.

मुस्लिम संगठनों द्वारा नूपुर शर्मा के खिलाफ़ किए जा रहे प्रदर्शनों से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि नागा साधुओं ने भी नूपुर शर्मा को समर्थन देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ये भी कहा गया है कि अगर नूपुर शर्मा के समर्थन में 18 लाख नागा साधु सड़क पर उतर गए तो क्या दृश्य होगा?

"हाउज़ द जोश"... नूपुर शर्मा का यह वीडियो तीन साल पुराना है

वायरल हो रहे वीडियो में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है, जिसमें कई लोग बिना वस्त्रों में और कई भगवा रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शोरगुल भी सुना जा सकता है लेकिन ऑडियो पूरी तरह से क्लियर नहीं है.

यह वीडियो फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है.

नरेंद्र सोलंकी नाम के यूज़र ने इस वीडियो को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है 'नागा साधु भी नुपुर शर्मा के साथ हैं, कल्पना करिये उस दृष्य" का जब "18 लाख" नागा साधु सडक पर उतरेंगे। और यदि सही आकलन खुद ना कर पाना तो किसी जानकार आदमी से करवा लेना। क्योंकि ये आगे पीछे" का जरा सा भी नही सोचते'.


वहीं श्री राम भक्त टिंकू नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है.

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कोई रिज़ल्ट नहीं मिला.

चूंकि आमतौर पर हमने यह ख़बरें देखी है कि नागा साधुओं की ऐसी यात्रा कुंभ में शाही स्नान के दौरान ही निकलती है. इसलिए हमने 'नागा साधु शाही स्नान' कीवर्ड से यूट्यूब पर सर्च किया तो हमें एक वीडियो मिला जिसे पिछले साल अपलोड किया गया था, जो हरिद्वार में निकाले गए कुंभ यात्रा का था. हरिद्वार कुंभ यात्रा के उस वीडियो में दिख रहे कुछ मकान वायरल वीडियो में दिख रहे मकान से मिलते जुलते प्रतीत हो रहे थे.


इसके बाद हमने हरिद्वार कुंभ यात्रा के पिछले साल के वीडियो को ख़ोजना शुरू किया तो हमें प्रयत्न साथी नाम के यूट्यूब अकाउंट पर 7 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसके 33 सेकेण्ड पर वही दृश्य मौजूद थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. अपलोड किए गए वीडियो के कैप्शन के अनुसार यह दृश्य 2021 में आयोजित किए गए हरिद्वार कुंभ के दौरान का है.


हमने प्रयत्न साथी के यूट्यूब अकाउंट पर दिए गए नंबर पर भी संपर्क किया और यह जानने की कोशिश कि यह दृश्य कब का है? लेकिन उनकी तरफ़ से रिपोर्ट लिखे जाने तक ज़वाब प्राप्त नहीं हुआ. ज़वाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ का 7 साल पुराना वीडियो नूपुर शर्मा मुद्दे से जोड़कर वायरल

क्या कहा संतों ने?

नूपुर शर्मा को विश्व हिन्दू परिषद् और अन्य साधुओं के अखाड़ों से समर्थन मिल रहा है. हाल ही में हरिद्वार में हुए एक कार्यक्रम में लगभग 200 संतों ने शर्मा के लिए समर्थन व्यक्त किया. ऐसा ही एक आयोजन काशी में भी हुआ जहां संतों ने शर्मा को समर्थन दिया.

Tags:

Related Stories