योगी आदित्यनाथ का 7 साल पुराना वीडियो नूपुर शर्मा मुद्दे से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो सालों पुराना है और इसका नूपुर शर्मा विवाद से कोई संबंध नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह योगी आदित्यनाथ को पैग़म्बर मुहम्मद का अपमान करने के विवाद में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करते दिखाता है.
वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ को कहते हुए सुना जा सकता है कि "जब किसी पर संकट आये, जब आप उसके सामने उसके साथ खड़े होंगे तो आपके साथ जुड़ेगा और जब किसी के ऊपर संकट आये और उस समय आप अपना मोबाइल फ़ोन बंद करके भाग खड़े होंगे और फिर उम्मीद करेंगे तो आपके साथ खड़ा होकर काम करेगा? कभी नहीं करेगा."
"याद रखना संकट के समय खड़ा होना सीखिए. हिन्दू विश्वास क्यों टूटा है उसके पीछे कारण यही है. जब संकट आता है भाग खड़े होते हैं लोग. पदाधिकारी अपना मोबाइल फ़ोन बंद कर लेते हैं. और उसके बाद वो व्यक्ति अकेले पड़ जाता है...."
अतिक्रमण अभियान की पुरानी तस्वीर वायरल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी किया शेयर
फ़ेसबुक पर वायरल इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है 'नुपुर शर्मा के समर्थन में योगी जी का जबरदस्त बयान'.
वीडियो यहां देखें.
संतोष मेहरा नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'योगी जी का आया तगड़ा बयान नूपुर शर्मा के समर्थन में'.
वीडियो यहां देखें.
इसी दावे के साथ वीडियो ट्विटर और यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है.
मध्यप्रदेश के खरगोन का पुराना वीडियो उत्तरप्रदेश का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सम्बंधित कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर वीडियो खोजा तो इससे मिलते जुलता एक वीडियो Createx Online Auditorium नाम के चैनल पर सितंबर 14, 2015 को अपलोड हुआ मिला.
वीडियो के टाइटल में लिखा है, "योगी आदित्यनाथ ने दूधेश्वर मंदिर, गाजियाबाद से विश्व हिंदू महासंघ को संबोधित किया".
हमने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा. हमें वायरल वीडियो और इस वीडियो में कई समानताएं मिलीं. जैसे- पोडियम पर लिखा 'दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर, ग़ाज़ियाबाद, योगी आदित्यनाथ के पीछे खड़े दो शख्स और बैकग्राउंड डिज़ाइन.
हमने पाया कि वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इसे एडिटेड वर्ज़न बताया गया है और वीडियो का फ़ुल वर्ज़न उपासना टीवी पर उपलब्ध होने की जानकारी दी गयी है.
इसके बाद हमने उपासना टीवी के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को खोजा. इस दौरान हमें पूरा वीडियो मई 15, 2015 को अपलोड हुआ मिला.
इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले हिस्से को 26 मिनट 7 सेकंड पर देखा जा सकता है.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह वीडियो दूधेश्वर नाथ मंदिर, गाज़ियाबाद में 10 मई, 2015 को आयोजित विश्व हिन्दू महासंघ के प्रांतीय सम्मेलन का है.
हमने पूरा वीडियो देखा और पाया कि योगी आदित्यनाथ समस्त हिन्दुओं के उत्थान, संगठन और उनके बीच एकता को मजबूत करने के मुद्दे पर अपनी बात रख रहे थे.
हमारी जांच में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो सालों पुराना है और इसका नूपुर शर्मा विवाद से कोई संबंध नहीं है.