"हाउज़ द जोश"... नूपुर शर्मा का यह वीडियो तीन साल पुराना है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है और इसका किसी भी हालिया घटना से सम्बन्ध नहीं है.
टाइम्स नाउ न्यूज़ चैनल के एक डिबेट में पैगम्बर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण विवादों में घिरी नूपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में नूपुर शर्मा 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' फ़िल्म का डायलाग "हाउज़ द जोश" बोलती नज़र आती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हालिया है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है और इसका किसी भी हालिया घटना से सम्बन्ध नहीं है.
पुलिस अधिकारी का पुराना वीडियो कानपुर हिंसा से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को देश के कई शहरों में नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रयागराज और रांची में प्रदर्शन हिंसक हो गया था. जवाबी कार्यवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां चटकाई थीं. वायरल वीडियो इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.
फ़ेसबुक पर देव प्रताप सिंह नाम के यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'जले पर नमक कैसे छिड़का जाता है,आज तो देख भी लिया आप भी देखो और सबको दिखाओ'.
वीडियो यहां देखें.
वीडियो यहां देखें.
क़तर में मज़दूरों की भीड़ का पुराना वीडियो पैगम्बर विवाद से जोड़कर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि तीन साल पुराना है. इसका किसी भी हालिया घटना से सम्बन्ध नहीं है.
हमने संबंधित कीवर्ड के साथ वीडियो को खोजा तो यह हमें नूपुर शर्मा के ही एक पुराने ट्वीट में मिला.
26 जनवरी 2019 के इस ट्वीट में नूपुर शर्मा ने लिखा था कि वो अपने पुराने कॉलेज दोस्तों के साथ उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक स्टाइल में गणतंत्र दिवस मना रही हैं. हाउज़ द जोश?? हाई सर!!
सितंबर 2016 में, भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों के ख़िलाफ़ सर्जिकल स्ट्राइक शुरू की थी. 28 सितंबर, 2016 को यह हमला 18 सितंबर को कश्मीर के उरी में एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में था, जिसमें 19 सैनिक मारे गए थे.
साल 2019 में उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित विकी कौशल अभिनीत फ़िल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म का एक डायलाग 'हाउज़ द जोश' भारतीयों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हुआ था.
क़तर की एंकर फ़ातिमा शेख़ बताकर शेयर की गयी तस्वीर असल में किसकी है?