सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के नाम से कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल है. ट्वीट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि NSA अजीत डोभाल ने आह्वान किया है कि लोग अभिनेता आमिर खान की आने वाली फ़िल्म 'लाल सिंह का चड्डा' का बहिष्कार करें, जिससे वो आगे कोई फ़िल्म बनाने लायक ही न बचें.
वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में शब्दश: कहा गया है कि,"मित्रो आमिर खान की लाल सिंह चड्डा फ़िल्म का इतना बहिष्कार करो कि भविष्य में फ़िल्म बनाना ही भूल जाए ये खान गैंग .....'. अनेक सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सच मान कर शेयर कर रहे हैं."
आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत 'लाल सिंह चड्डा' फ़िल्म आने वाले 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म का ट्रेलर लांच होने के बाद ही ये विवादों में बनी हुई है. तमाम दावों से फ़िल्म लाल सिंह चड्डा का बहिष्कार करने का आह्वान सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बना हुआ है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि NSA अजीत डोभाल के नाम से फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.
अजीत डोभाल के नाम से बने फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,'हर देश भक्त चाहता है लालसिंह चड्डा का वहिष्कार'.
फ़ेसबुक पर ये स्क्रीनशॉट बहुत वायरल है.
ट्विटर पर भी ये दावा खूब वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे हैं ट्विटर यूज़रनेम को सर्च किया तो जो प्रोफाइल सामने आई उसमें स्पष्ट लिखा हुआ था कि ये पैरोडी एवं फैन अकाउंट है.
जब हमनें इस अकाउंट को खंगाला तो पाया कि अधिकतर ट्वीट ख़ास दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रभावित दिखे. इसके अलावा, अधिकतर ट्वीट्स अल्पसंख्यक समुदाय और विपक्ष पर निशाना साधते प्रतीत होते हैं वहीं दूसरी ओर हिन्दू धर्म और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों की प्रशंसा में होते हैं.
आगे हमने अजीत डोभाल के नाम से आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को खोजा तो कई अकाउंट मिले लेकिन कोई भी वेरीफ़ाइड अकाउंट नहीं मिला. आमतौर पर सरकार के सर्वोच्च पद पर रहने वाले लोगों के अकाउंट वेरीफ़ाइड होते हैं.
इससे पहले भी अजीत डोभाल क नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल हुए हैं. इसके बाद पिछले साल 8 नवम्बर 2021 को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए स्पष्टीकरण दिया था कि,"राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल का ट्विटर पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है. उनके नाम से बने फ़र्ज़ी अकाउंट के खिलाफ सावधानी बरतें.".
बूम ने अजीत डोभाल से सम्बंधित फ़र्ज़ी ट्ववीट्स का पहले भी फ़ैक्ट चेक किया है जिन्हें आप यहाँ पढ़ सकते हैं.
दिल्ली की गलियों में स्कूली बच्चों का रोमांस? नहीं, वीडियो स्क्रिप्टेड है