सोशल मीडिया पर ओलावृष्टि का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे राजस्थान के उदयपुर का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो करीब 3 वर्ष पूर्व नेपाल के चितवन जिले में हुई ओलावृष्टि का है.
पिछले सप्ताह राजस्थान के उदयपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी. ओलावृष्टि की वजह से उदयपुर के कई इलाके बर्फ़ के मैदान की तरह दिखने थे. इतना ही नहीं सड़कों पर ओले की चादर जमने की वजह से आवागमन भी काफ़ी बाधित हुआ था. साथ कई एकड़ में लगी फ़सल भी बर्बाद हो गई थी.
वायरल वीडियो करीब 30 सेकेंड का है. वीडियो में ज़ोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि होती हुई दिखाई दे रही है. फ़ेसबुक पर यह वीडियो ख़ास कैप्शन के साथ वायरल है, जिसमें लिखा हुआ है “उदयपुर जिले के खरसान गांव का दिन का नजारा”
इसके अलावा कई अन्य कैप्शन के साथ भी इस वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली तो हमें यह वीडियो कश्मीर वेदर नाम के एक फ़ेसबुक पेज पर मिला, जिसे 15 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया था.
वीडियो के साथ मौजूद फ़ेसबुक कैप्शन में बताया गया था कि यह वीडियो मूल रूप से नेपाल के गहौली गांव का है और इसे दिवाकर बरतौला नाम के शख्स ने 18 अप्रैल 2020 को रिकॉर्ड किया था.
इसलिए हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए दिवाकर बरतौला के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया तो हमें उसका अकाउंट भी मिला और साथ ही उसपर 18 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया यह वीडियो भी मिला.
फ़ेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में टिक टॉक का लोगो भी मौजूद था. साथ ही हमें वीडियो वाले पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में ख़ुद दिवाकर द्वारा किया गए एक कमेंट भी मिला, जिसमें उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर किया था. दिवाकर ने यह वीडियो बाद में 23 अप्रैल 2020 को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से भी साझा किया था.
2 मिनट 22 सेकेंड के इस यूट्यूब वीडियो के शुरूआती हिस्से में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद था. लेकिन 1 मिनट 21 सेकेंड से मौजूद दृश्यों में वायरल वीडियो वाले जगहों को ही बिना बारिश और ओलवृष्टि के देखा जा सकता है. इसे आप नीचे मौजूद तस्वीरों के माध्यम से समझ सकते हैं.
वीडियो में वह नेपाली भाषा में खुद को दिवाकर बरतौला बताते हुए हुए यह कह रहा है कि ओलावृष्टि का वायरल वीडियो उसी ने नेपाल के चितवन जिले के गदौली में रिकॉर्ड किया था. वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि वायरल वीडियो को उसने इसी जगह पर रिकॉर्ड किया था.
इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो राजस्थान के उदयपुर का नहीं बल्कि नेपाल के चितवन जिले का है.
पंजाब में आप MLA की पिटाई का स्क्रिप्टेड वीडियो असल घटना के रूप में वायरल