HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भारतीय मीडिया ने चलाई नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की मौत की गलत खबर

नेपाल क्लेफ्ट एंड बर्न सेंटर (Nepal Cleft & Burn Center) की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने नेपाल फैक्ट चेक से पुष्टि की कि रविलक्ष्मी चित्रकार जिंदा हैं लेकिन हालत गंभीर है.

By -  Anmol Alphonso |

11 Sept 2025 6:45 PM IST

टाइम्स ऑफ इंडिया, एनडीटीवी, न्यूज18, इंडिया टुडे और रिपब्लिक टीवी समेत कई भारतीय मीडिया आउटलेट ने नेपाल में हुए हालिया प्रदर्शनों के दौरान नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार की मौत को लेकर गलत रिपोर्टिंग की.

खबरों में दावा किया गया कि काठमांडू के दल्लू इलाके में Zen Z प्रदर्शन के दौरान उनके घर में आग लगा दी गई, जिसमें रविलक्ष्मी की मौत हो गई.

नेपाल फैक्ट चेक ने बूम को बताया कि नेपाल क्लेफ्ट एंड बर्न सेंटर, कीर्तिपुर की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने पुष्टि की है कि रविलक्ष्मी चित्रकार जिंदा हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है. अभी उनका इलाज चल रहा है.

Zen Z प्रदर्शनों की बीच 9 सितंबर 2025 को नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. सोशल मीडिया बैन और राजधानी में पुलिस फायरिंग में 19 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोगों घायल होने के बाद भ्रष्टाचार विरोधी इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया.

प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद, विभिन्न सरकारी इमारतों और कई राजनेताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल का आवास भी शामिल था.

वायरल दावा क्या है

टाइम्स ऑफ इंडिया, एनडीटीवी, न्यूज18, इंडिया टुडे, रिपब्लिक टीवी, द ट्रिब्यून, मिंट, इंडिया टीवी के अलावा एबीपी न्यूज, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान, अमर उजाला और जनसत्ता जैसे भारतीय मीडिया आउटलेट ने उनके घायल होने की खबर को भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया.

इन रिपोर्टों के हवाले से भारतीय यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी विरोध प्रदर्शनों पर अपनी टिप्पणी के दौरान इसी भ्रामक खबर को दोहराया. जनसत्ता ने अपनी रिपोर्ट के शीर्षक में लिखा, 'नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालनाथ खनाल के घर में प्रदर्शकारियों ने लगाई आग, पत्नी की मौत'



 पड़ताल में क्या मिला

1. नेपाली न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि अस्पताल में भर्ती रविलक्ष्मी की हालत स्थिर है 

हमें इससे संबंधित नेपाली आउटलेट Nepal Press और Setopati की न्यूज रिपोर्ट मिली, जिनमें नेपाल के पूर्व मंत्री जीवन राम श्रेष्ठ के हवाले से बताया गया था कि कीर्तिपुर के अस्पताल में भर्ती रविलक्ष्मी चित्रकार की हालत में सुधार हो रहा है.

Setopati की रिपोर्ट में अस्पताल के एक सूत्र के हवाले से पुष्टि की गई थी कि रविलक्ष्मी की स्थिति में सुधार हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने जब घर में आग लगाई उस समय वह अंदर ही थीं, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि उन्हें पहले छाउनी स्थित नेपाली आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां आईसीयू में उनका इलाज किया गया. इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए कीर्तिपुर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया.

2. नेपाल क्लेफ्ट एंड बर्न सेंटर, कीर्तिपुर के डॉक्टर ने भी की पुष्टि 

बूम ने नेपाल फैक्ट चेक से संपर्क किया, जिसने कीर्तिपुर स्थित नेपाल क्लेफ्ट एंड बर्न सेंटर की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी से बात की.  डॉ. नकर्मी ने बताया कि रविलक्ष्मी चित्रकार जिंदा हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. डॉ. किरण ने कहा, "उनकी हालत गंभीर है. इलाज जारी है."

3. पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल का बीबीसी को दिया गया इंटरव्यू

बीबीसी नेपाली के साथ 11 सितंबर के एक इंटरव्यू में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके घर में लगी आग से उनकी बेहोश और घायल पत्नी को बचा लिया था. उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं. 

Full View


Tags:

Related Stories